मंडियों में बारदाने की किल्लत, किसान परेशान

Protest

किसानों ने मुख्यमार्ग पर धरना लगाकर यातायात ठप की

भवानीगढ़/मूनक (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक भवानीगढ़ के गांव घराचों की अनाज मंडी में बारदाने की किल्लत को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के गांव ईकाई के कैशियर सतविंदर सिंह घराचों के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमार्ग पर धरना लगाकर आवाजाही ठप की। इससे पहले किसानों ने 17 अप्रैल को भी धरना लगाकर आवाजाही ठप की थी।

डीएसपी व नायब तहसीलदार भवानीगढ़ ने 18 अप्रैल की शाम तक भवानीगढ़ ब्लाक की सभी मंडियों में बारदाना पहुंचाने का वादा करके धरना समाप्त करवाया था, लेकिन इसके बावजूद भी मंडियों में बारदाना नहीं पहुंचा। इसी के रोष में मंगलवार को किसानों ने फिर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि मंडियों में बारदाने की समस्या दिनों दिन विकराल हो रही है व अभी तक बारदाने का कोई प्रबंध नहीं हुआ है। बारदाना न मिलने के कारण मजबूरन आज फिर सड़क पर उतरना पड़ा है। भाकियू के सीनियर उप-प्रधान मनजीत सिंह घराचों, ब्लाक नेता हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह घराचों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें किसानों को बर्बाद करने पर तुली हैं। किसान गेहूं के सीजन के दौरान मंडियों में परेशान है। ऊपर से मौसम की मार किसानों पर पड़ रही है। इस मौके पर संदीप घुमाण, सतविदर निागरा, दर्शन नागरा आदि उपस्थित थे।

पातड़ा-मूनक रोड किया जाम

मूनक में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक लहरागागा द्वारा मंडियों में बारदाने की कमी से परेशान होकर पातड़ा-मूनक रोड़ पर जाम लगाया। ब्लाक प्रधान धरमिंदर सिंह पशौर ने कहा कि संगठन द्वारा 17 अप्रैल को एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर बारदाने की कमी को पूरा करने की मांग की गई थी। एसडीएम मूनक ने विश्वास दिलाया था कि बारदाने की समस्या को जल्द हल किया जाएगा, लेकिन तीन दिन का समय गुजर जाने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं हुआ।

आज मजबूरन किसानों को सड़क पर धरना लगाना पड़ा, क्योंकि प्रशासन बारदाने की किल्लत को गंभीरता से नहीं ले रहा है। प्रशासन द्वारा जब तक मंड़ियों में बारदाने की किल्लत को खत्म नहीं किया जाएगा व मंड़ियों में पर्याप्त बारदाने की सप्लाई नहीं दी जाएगी, तब तक धरना जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मक्खन सिंह, रिकू मूनक, नानक अनदाना, गगन मूनक, राज खेड़ी, सुखदेव भुटाल, हरमेश राय, बख्तौर सिंह, बब्बू मूनक आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।