आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने लगभग 7 हजार का मोबाइल उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

Outsourcing employee showed honesty by returning mobile of about 7 thousand to its owner

डबवाली। राजमीत सिंह। ईमानदारी अभी खत्म नहीं हुई, अभी भी जिंदा है इसका एक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला डबवाली शहर के सरकारी अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने लगभग 7 हजार रुपए का मोबाइल उसके मालिक को लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया।

आउटसोर्सिंग कर्मचारी कृष्ण पुत्र महिंदर सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिका ने बताया कि वह शहर के सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं और वह हर रोज बाइक से अपनी ड्यूटी पर आते हैं। उसने बताया कि वह हर रोज की तरह गांव गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजें के करीब गांव जोगेवाला पहुंचा तो मागेंआना रोड के पास उसे एक मोबाइल रोड किनारे पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल को लेकर अपनी ड्यूटी पर आ गए और जिस पर एक कॉल आई तो उसे पता चला कि वह मोबाइल गुरजीत सिंह निवासी जोगेवाला का है जिसके बाद उसने वह मोबाइल उनके घर जाकर उनकी माता को दे दिया।

कृष्ण ने बताया कि इससे पहले भी तीन बार गिरा हुआ मोबाइल मिलें हैं जो पहले भी उनके मालिक तक पहुंचाने का काम किया। जबकि 26 जनवरी पर उनके सराहनीय कार्य के चलते हुए उन्हें एसडीएम डबवाली द्वारा प्रशासित पत्र भेंट किया गया था

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।