भाकियू नेता बोले-हमें बेवजह किया जा रहा बदनाम

BKU leader said - We are being unnecessarily maligned

किसानों ने नहीं रोके ऑक्सीजन टैंकर : टिकैत

हिसार (सच कहूँ ब्यूरो)। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों पर हरियाणा से दिल्ली जाने वाले ऑक्सीजन के ट्रक रोकने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जब फल, दूध, सब्जी के ट्रक नहीं रोके गये तो ऑक्सीजन के ट्रक क्यों रोके जाएंगे।  टिकैत शुक्रवार को यहां अदालत के बाहर वकीलों के धरने पर पहुंचे थे। इस मौके पर मीडिया के सवालों पर उन्होंने यह सफाई दी और कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन ट्रक न जाने देने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। हमने फल, दूध, सब्जी के ट्रक नहीं रोके तो ऑक्सीजन ट्रक क्यों रोकेंगे। जिसने भी झूठ बोला है, उसकी जांच होनी चाहिए।

किसानों के धरना स्थल से रोजाना करीब 300 एम्बूलेंस जाती हैं, लेकिन आज तक किसी को नहीं रोका गया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आने वाली एम्बुलेंस जाने के लिए रास्ते खोल रखे हैं। वहां दो राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इनमें से राजमार्ग संख्या-24 की दोनों रोड खुली हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थल हमारा घर है, इसे शाहीन बाग न समझें, यह खाली नहीं होगा। जो बीमार होगा, वह अस्पताल जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि दिल्ली आंदोलन की तरफ आंख उठाकर न देखें। नहीं तो देशभर में एक ऐसा अभियान चलेगा कि सभी याद करेंगे।

वकीलों से मिलने के बाद वह लांधड़ी में भी किसानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में कोरोना टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार हमारी चिंता न करे। हम बीमार होंगे तो अपना इलाज करा लेंगे। वह दूसरे बीमार लोगों की मदद करे। दिल्ली बार्डर की तर्ज पर हमारा हिसार में भी आंदोलन चल रहा है। इसी कारण मैं हिसार में अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने आया हूँ, जो किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दे रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।