हरियाणा में कोरोना के 12 नए केस मिले, कोई मौत नहीं

12 new cases of corona sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट के चलते राज्य में शुक्रवार ऐसे 12 नए मामले आए, जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 770626 गई है। इनमें 470941 पुरूष, 299668 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 760383 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 213 हैं। राज्य में कोरोना से आज कोई मौत होने की सूचना नहीं है। अलबत्ता इस महामारी से अब तक 9686 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है।

राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। कई जिलों में कोरोना के मामले अब नगण्य हैं। लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। गुरूग्राम में कोरोना के आज छह, पंचकूला दो, अम्बाला तीन और यमुनानगर में कोरोना का एक मामला आया। फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, रोहतक, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 9686 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 6052 पुरूष, 3633 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य में कोरोना से किसी मौत की कोई सूचना नहीं है। राज्य में लोगों को अब तक 18069958 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।