912 ग्राम अफीम सहित दो कार सवार गिरफ्तार

two real brothers arrested with 40-kg poppy recovered

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। सीआईए वन स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए दो युवकों को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 912 ग्राम अफीम बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

अपराध जांच शाखा वन प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गाड़ी सवार युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत कार्यवाही करते हुए भिवानी रोड़ गांव सिसर खास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग करनी शुरू की। भिवानी की तरफ से आ रहे गाड़ी सवार युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया। युवकों की पहचान गाड़ी चालक महक उर्फ मिन्नी व रविन्द्र निवासीगण गांव मिताथल जिला भिवानी के रूप में हुई है। तलाशी लेने महक उर्फ मिन्नी से 452 ग्राम व रविन्द्र की जेब से 460 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी राजस्थान से अफीम खरीद कर लाए थे, जिसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here