दिवंगत कम्पयूटर ऑपरेटर की पत्नी को नगराधीश ने सौंपा 30 लाख का चैक

City Magistrate sachkahoon

सड़क दुर्घटना में हो गई थी सुरेन्द्र की मृत्यु

  • जिला प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ

जींद (सच कहूँ/जसविन्द्र)। जिला आईटी सोसायटी कार्यालय में कार्यरत कम्पयूटर ऑपरेटर सुरेन्द्र कुमार की पिछले दिनों ड्यूटी के उपरांत घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लघु सचिवालय स्थित सीटीएम के कार्यालय में नगराधीश(City Magistrate) एवं जिला आईटी सोसायटी के सचिव अमित कुमार ने स्व. सुरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती बिन्दिया को 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक दिया गया। जिला आईटी सोसायटी कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर सुरेन्द्र कुमार की ड्यूटी के उपरांत घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत पर हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के प्रयासों से एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा उनकी सैलरी खाता होने पर यह आर्थिक सहायता परिवार को दी गई।

नगराधीश(City Magistrate) एवं जिला आईटी सोसायटी के सचिव अमित कुमार, तकनीकी सलाहकार डीआईटीएस एमजडआर बैदर द्वारा स्व. सुरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी बिन्दिया को 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक एचडीएफसी बैंक के अधिकारी कवलजीत सिंह, गौरव भाटिया, विनोद कुमार, राकेश बंगा, कुलदीप सिंह व हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल्ज संघ के पदाधिकारी सुनील मेहरा, राजेश गौतम, नितिन, खर्ब, नारायण सरुप, नरेश कुमार, राजेश कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहें। जिला आईटी सोसायटी जींद द्वारा उनके परिवार को ईपीएफ एवं ईएसआई से संबंधित आर्थिक भत्ते का लाभ दिलवाने के अथक प्रयास किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here