सफाई महाअभियान को लेकर गुरूग्राम निवासी उत्सुक

गुरुग्राम के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि डेरा सच्चा सौदा संस्था इतने व्यापक पैमाने पर काम कर रही है। सफाई का मुद्दा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रमुखता से उठाया और देश में जागृति आई। डेरा के भक्तों द्वारा गुरुग्राम को साफ करने के अभियान समय की जरूरत हैं।
-बोध राज सीकरी, उपाध्यक्ष, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट

डेरा सच्चा सौदा का गुरुग्राम में सफाई करने का यह अच्छा काम है। इससे जनता में भी जागरुकता आएगी। गुरुग्राम शहर की सफाई भी होगी। हर संस्थाओं को ऐसे सामाजिक कार्यों की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। सभी काम सरकार के भरोसे नहीं छोड़े जाने चाहिए।
-राकेश शर्मा, गृह विभाग अधिकारी, दिल्ली

यह मानवता की सच्ची सेवा है कि बिना किसी स्वार्थ के सफाई करने को इतने इंसान आगे आ रहे हैं। घर की सफाई सभी करते हैं। इस तरह से शहरों की सफाई करने आप में बड़ी बात है। डेरा सच्चा सौदा के महा सफाई अभियान से हर किसी को प्रेरणा भी लेनी चाहिए।
-रितु कटारिया, मिसेज हरियाणा

सफाई को लेकर डेरा सच्चा सौदा ने पहले भी गुरुग्राम समेत देशभर में बेहतरीन काम किया है। संस्था द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की केवल सराहना नहीं बल्कि हमें सीख भी लेनी चाहिए। हम सब इस समाज का अभिन्न अंग हैं। हमें भी स्वच्छता जैसे कार्यों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। डेरा सच्चा सौदा का यह कदम अत्यंत सराहनीय है।
-अभय जैन एडवोकेट, संयोजक मानव आवाज संस्था

शहरों को साफ करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जिस नि:स्वार्थ भावना से काम करते हैं, वह भावना सभी में होनी जरूरी है। प्रधानमंत्री ने भी स्वयं झाड़ू लगाकर देश को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया था। जागरुक होने के साथ हमें उस काम को स्वयं भी करना चाहिए। तभी हम देश से गंदगी समाप्त कर सकते हैं।
-सुंदर लाल यादव, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा

डेरा सच्चा सौदा पहले भी बड़े स्तर पर सफाई अभियान करता रहा है। यह गुरुग्राम के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां की धरती को सफाई के लिए चुना गया है। संस्थाएं जितनी आगे आएंगी, उतनी ही सफाई हम रख पाएंगे। सभी को ऐसे अभियानों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
-अमित गोयल, मीडिया सलाहकार, विधायक गुरुग्राम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here