सफाई महाअभियान: हो गई द्रोण नगरी की तैयारियां, कर लिए झाड़ू-तसल्ले तैयार

Cleanliness Campaign

साध-संगत बोली : बेसब्री से इंंतजार था गुरुग्राम जाने का, अब मुराद हुई पूरी

ओढां(सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश देने वाले डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत कल रविवार को गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम को स्वच्छता की सौगात देगी। सफाई महा अभियान की सूचना मिलते ही साध-संगत खुशी से झूम उठी। इसी के साथ ही साध-संगत ने द्रोण नगरी की तैयारियां शुरू कर दी। इस अभियान को लेकर साध-संगत में इस कदर उत्साह देखने को मिल रहा है कि उन्होंने सूचना के बाद से ही अपनी वर्दियां व अन्य साजो-सामान तैयार कर लिया है।

सफाई अभियान की शुरुआत गुरुग्राम की उस पवित्र जगह से हो रही है, जहां पर प्यारे मुर्शिद ने 21 दिनों तक निवास किया था। साध-संगत इस पवित्र जगह को सजदा करने के लिए भी उत्सुक दिख रही है। इस अभियान को लेकर ब्लॉक रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक कमेटी ने गाँव-गाँव जाकर साध-संगत को गुरुग्राम पहुंचने का संदेश दिया। साध-संगत ने सफाई अभियान की सूचना के बाद अपने उत्साह व खुशी को कुछ इस प्रकार ब्यां किया।

डेरा सच्चा सौदा ने पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया है। करीब 10 वर्ष बाद एक बार फिर साध-संगत गुरुग्राम को स्वच्छता की सौगात देगी। इस सफाई अभियान के जरिए हमारे मुर्शिद ने हमें खुशियों के खजाने लुटाने हैं। वैसे तो सफाई महा अभियान का वर्षांे से इंतजार था, लेकिन गुरुग्राम का सफाई महा अभियान किस तरह से विशेष है ये समस्त साध-संगत जानती है। मैं सभी से यही आह्वान करती हूँ कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर पहुंचकर सेवा करें। मैं गुरुग्राम जाने के लिए क ाफी उत्सुक हूँ।
-संतोष इन्सां (नुहियांवाली)।

पूज्य गुरु जी जहां 21 दिन तक पधारे उस पावन धरा के दर्शन और वहां पर सेवा करने का अवसर मिला है इससे ज्यादा और क्या चाहिए। गुरुग्राम में सफाई अभियान की जैसे ही मुझे सूचना मिली तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मैंने सभी तैयारियां कर ली हैं और मैं गुरुग्राम अवश्य जाऊंगा। जितने भी सफाई अभियान हुए हैं वहां जाने का अवसर मिलता रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि इस बार का अवसर काफी खास है। मैं अन्य साध-संगत से भी आह्वान करता हूँ कि इस सफाई महा अभियान में बढ़-चढ़कर पहुंचें।
-काका सिंह इन्सां (झोरड़रोही)।

गुरुग्राम जाने की बड़ी इच्छा थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। गुरुग्राम में सफाई महा अभियान की सूचना ने दिल में खुशी भर दी। अब तक डेरा सच्चा सौदा की ओर से जितने भी सफाई महा अभियान चलाए गए हैं मैंने वहां पहुंचकर सेवा की है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ कि मैं उस द्रोण नगरी के सफाई अभियान में जा रहा हूँ जिस नगरी में मेरे सतगुरु ने निवास किया। ब्लॉक की साध-संगत में अभियान को लेकर भारी उत्साह है। हमारे ब्लॉक से करीब 8 बसों के अलावा एक दर्जन वाहन जाएंगे। हमारी लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मैं सभी से आह्वान करता हूँ कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
-पवन इन्सां, ब्लॉक भंगीदास (रोड़ी)।

सफाई महा अभियान की सूचना मिलते ही दिल खुशी से भर गया। हमारी ब्लॉक कमेटी ने गांव-गांव में जाकर साध-संगत को गुरुग्राम पहुंचने का न्यौता दिया है। उस पवित्र धरा व जगह के दर्शन करेंगे जहां हमारे मुर्शिद ने पवित्र चरण टिकाए। साध-संगत में भारी उत्साह है। सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। हमारे ब्लॉक से सैकड़ों की तादाद में साध-संगत 5 बसों व अन्य निजी वाहनों द्वारा गुरुग्राम जाएंगी। मैं तो समस्त साध-संगत से यही कहता हूँ कि सेवा के ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते, इसलिए गुरुग्राम अवश्य पहुंचें।
-सुरजीत इन्सां, ब्लॉक भंगीदास (श्री जलालआणा साहिब)।

जितने भी सफाई महा अभियान हुए हैं उनमें मैंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। कल भी मैं गुरुग्राम जरूर जाऊंगी। मैंने तो सूचना मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी थी। एक तो सेवा और दूसरा उस पावन जगह के दर्शनों का मेवा। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम जा रही हूँ। इस अभियान के जरिए पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को खुशियां लुटानी हैं। इसलिए मैं तो यही कहती हूं कि पहुंचो गुरग्राम और लूट लो सेवा और खुशियां अपार।
-सीता इन्सां (नुहियांवाली)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।