कद-काठी के कारण मेले में आने वाले हर शख्स का ध्यान खींच रहा ‘रोमियो’

Romeo sachkahoon

66 इंच है साढ़े पांच साल की उम्र के रोमियो की ऊंचाई

  • भटनेर अश्व मेले में आज से होंगी प्रतियोगिताएं

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में नवां बाइपास पर पशु मेला ग्राउंड में जिला अश्व पालक समिति की ओर से आयोजित 16वां भटनेर अश्व मेले में रविवार को काफी चहल-पहल रही। एक तरफ जहां मेले में आए अश्वों को देखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भारी भीड़ जुटी। वहीं दूसरी तरफ अश्वपालकों का भी अपने अश्वों के साथ मेले में आने का सिलसिला जारी रहा। रविवार को पांचवें दिन मेले में अश्वों की संख्या 800 को पार कर गई।

रविवार को मेले में दूर-दूराज के क्षेत्र से अश्वपालक अपने अश्वों को लेकर सोमवार से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। मेले में अपने नाम के अनुरूप रोमियो नाम का अश्व अपनी सुन्दरता और नस्ल को लेकर मेले में आने वाले हर शख्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। हरियाणा सिरसा से रूहशाद स्टड से मारवाड़ी नस्ल का रोमियो (Romeo) अपनी कद-काठी और चाल-ढाल से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

अश्वपालक तेजेन्द्र सिंह सिरसा ने बताया कि रोमियो की उम्र साढ़े पांच साल है और कद 66 ईंच है। उन्होंने बताया कि यह शुद्ध मारवाड़ी नस्ल का अश्व है। वहीं मेले में पहुंचने वाले अन्य अश्वपालकों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जब वह इस मेले में आए थे तब रोमियो को देखा था। जैसे-जैसे रोमियो की उम्र बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे इसकी सुन्दरता में भी इजाफा हुआ है। रोमियो (Romeo) अपने नाम की तरह सुन्दर और मन मोह लेने वाला है। भटनेर अश्वपालक समिति अध्यक्ष धनसिंह व सचिव सत्यदेव सुथार ने बताया कि अश्व मेला 16 मार्च तक चलेगा।

सोमवार से तीन दिन तक अश्व मेले में अश्वों की प्रतियोगिताएं होंगी। सोमवार को दूधिया दांत बच्छेरा-बच्छेरी, मंगलवार को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी जबकि बुधवार को नुकरा व मारवाडी नस्ल के अश्वों की प्रतियोगिताएं होंगी। मेले के आयोजन में समिति के संजीव बेनीवाल, लोकेश चाहर, कृष्ण चाहर, सुमित चाहर, प्यारासिंह, नकुल रिणवां, नरेन्द्र कड़वासरा, मोहनसिंह राठौड़ आदि सहयोग कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here