मेरठ: सच्ची शिक्षा के इनामों की हुई बंपर बौछार

Sachi Shiksha sachkahoon

सच कहूं/मेरठ/ फाजलपुर मेरठ कैंट के ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा आज रोटा रोड पर स्थित लखवाया नाम चर्चा घर पर आयोजित हुई जिसमें सच्ची शिक्षा की जिम्मेदार 45 मेंबर बहन रचना एवं राजेश इन्सां द्वारा ब्लाक में सच्ची शिक्षा (Sachi Shiksha) के लकी ड्रा में विजेताओं को इनाम वितरित किए गए। इसके साथ साथ जिन भाई बहनों ने गत वर्ष में सात कूपन सच्ची शिक्षा के कटवाए थे उनको भी प्रेम निशानी दी गई एवं जिन सेवादार भाई बहनों ने सच्ची शिक्षा वितरित करने की सेवा की है उनको भी प्रेम निशानी देकर सम्मानित किया गया।

प्रेम निशानी पाकर साध-संगत के चेहरे प्रसंता से खिल उठे। 45 मेंबर बहन रचना इन्सां द्वारा अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास एवं सेवा सिमरन के बारे में भी साध-संगत को बताया और सच्ची शिक्षा (Sachi Shiksha)  के बारे में विस्तार से बताया उनके द्वारा साध-संगत में ऐसा जज्बा भरा गया कि अब तक के ब्लॉकों में फाजलपुर मेरठ कैंट ब्लॉक सच्ची शिक्षा के कूपन कटवाने में अग्रणी पंक्ति में आ गया। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक भंगी दास रकम सिंह इन्सां द्वारा किया गया।

कविराज भाई सनी इन्सां, राजेंद्र इन्सां, राकेश इन्सां,अखिल इन्सां, विपिन इन्सां,सुमित इन्सां आदि द्वारा संत डॉ. एमएसजी द्वारा रचित ग्रंथों में से शब्द वाणी की सेवा की। नाम चर्चा की व्यवस्थाओं में मास्टर देशराज इन्सां, धर्मपाल इन्सां, जसवंत इन्सां, टिंकू इन्सां आदि का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।