डेरा श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर निभाया इंसानियत का फर्ज

Donating Blood sachkahoon

लुधियाना(साहिल अग्रवाल )। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते आज ब्लॉक लुधियाना के रोकी इन्सां ने लुधियाना के इकाई अस्पताल में यूनिट खूनदान (Donating Blood) किया। रेखा रानी जो कि धनौला से किडनियों के ऑपरेशन के लिए लुधियाना के इकाई अस्पताल में दाखिल थी। ब्लड समिति के सदस्य कुलदीप इन्सां ने रोकी इन्सां से संपर्क किया।

रोकी इन्सां ने आज 25वीं बार ब्लड देकर इंसानियत का फर्ज निभाया। इसी तरह पारस इन्सां ने लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में 1 यूनिट सैल दिए। कुलदीप इन्सां ने बताया कि डीएमसी अस्पताल में जम्मू से नीलम जिसके शरीर में इन्फैक्शन काफी बढ़ गया था और पारस इन्सां ने 68वीं बार सैल देकर इंसानियत का फर्ज निभाया और साथ ही उन्होंने कहा कि खूनदान करने की शिक्षा हमें पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है।

मरीज नीलम और रेखा रानी और उस के परिवार ने पूज्य गुरू जी का और पारस इन्सां और रोकी इन्सां का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा कि आज के भयानक समय में ऐसे काम सतगुरू ही करवा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here