साध-संगत ने 12 परिवारों को राशन और पक्षियों के लिए रखे 100 सकोरे
-
पूज्य गुरू जी ने 14 मई 2006 को ब्लॉक संगरूर में फरमाया था सत्संग
-
नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
सच कहूँ/नरेश कुमार, संगरूर। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से 14 मई 2006 को ब्लॉक संगरूर (Sangrur) में सत्संग फरमाने की खुशी में आज 14 मई को ब्लॉक संगरूर की स्पैशल नामचर्चा स्थानीय नाम चर्चा घर में आयोजित की गई। इस मौके बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर की गई और कविराजों ने शब्द बोले और संतों-महात्माओं के अनमोल वचन साध-संगत को पढ़ कर सुनाए गए।
आज 14 मई के विशेष दिन के मौके पर ब्लॉक संगरूर की साध-संगत ने 12 परिवारों को राशन बांटा और 100 के करीब पक्षियों को गर्मी से बचने के लिए पीने वाले पानी के मिट्टी के सकोरे भी अलग-अलग स्थानों पर रखने के लिए बांटे गए।
इस संबंधी जानकारी देते जिम्मेवार कृष्ण इन्सां ने बताया कि साध-संगत डेरा सच्चा सौदा की हिदायतों पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। इस मौके ब्लॉक (Sangrur) के जिम्मेदार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, यूथ वीरांगनाएं, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, गांवों-शहरों के भंगीदास और समूह साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















