हमसे जुड़े

Follow us

10.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश पीएम केयर्स फ...

    पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार गंभीर

    PM Cares for Children Scheme sachkahoon

    बच्चों को सौगात देंगे पीएम मोदी

    • गृह मंत्री अनिल विज और महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे

    चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 मई को कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children Scheme) के तहत लाभ एवं सेवाएं देंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअली इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में अंबाला से हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और जींद से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति कमलेश ढांडा वर्चुअली जुड़ेंगी।

    गौरतलब है कि इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री द्वारा 29 मई 2021 को की गई थी। इसका उद्देश्य कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इन बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और 23 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता के साथ आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के लिए जिला बाल संरक्षण इकाइयों और नागरिक समाज के सदस्यों की सहायता से उपायुक्तों द्वारा बच्चों की पहचान की गई है।

    इन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु के कारण को उचित सत्यापन के बाद पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन पोर्टल पर विवरण अपलोड किया गया था। यह योजना वित्तीय सहायता, भोजनालय, आवास, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा के लिए सहायता प्रदान करती है। महिला एवं बाल विकास विभाग, डाक विभाग, सामाजिक न्याय और आधिकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों के सहयोग से योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग है और जिला स्तर पर उपायुक्त नोडल प्राधिकारी हैं ।

    हरियाणा राज्य में पायल और सौरभ नाम के 2 बच्चों के खाते में पहले ही 10 लाख रुपये का लाभ दिया जा चुका है। योजना के तहत राज्य के 93 बच्चों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 7.17 करोड़ की वित्तीय सहायता पहले ही प्रदान की जा चुकी है।

    बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही योजना

    इस योजना में चिन्हित बच्चों की आयु 18 वर्ष होने पर 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जबकि डाकघर मासिक आय योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के नाम 10 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई है। इसके अलावा बच्चों को 18 वर्ष के बाद से 23 वर्ष की आयु तक मासिक वजीफा प्राप्त होगा। बच्चों को 23 की आयु प्राप्त करने पर 10 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी। एसडीआरएफ द्वारा बच्चों को पहले ही प्रति मृतक माता-पिता की दर से 50 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जा चुका है।

    योजना में शिक्षा को प्रमुख महत्व

    इस योजना में बच्चों की शिक्षा को प्रमुखता से महत्व दिया गया है। बच्चों को पास के केंद्रीय विद्यालय और निजी व सरकारी विद्यालयों में भर्ती कराया गया है। ऐसे बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय में 6 सीटें आरक्षित की गई हैं। बच्चों को यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तक और कापियां भी मुहैया कराई जाती हैं ।

    सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय में जाने वाले बच्चों को 20 हजार रुपये वर्ष की दर से छात्रवृति प्रदान की जा रही है। इसी तरह तकनीकि शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये वर्ष की दर से छात्रवृति प्रदान की जा रही है। पॉलिटेक्निक में 2 अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गई हैं।

    ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान

    इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष बच्चे के स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ आयुष्मान भारत-पीएम जय योजना में नामांकित किया गया है। प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। उपायुक्तों द्वारा स्वास्थ्य कार्ड पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here