हरियाणा में 759 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त, कीमत 1.5 करोड़ रुपये

ganja sachkahoon

उड़ीसा से लाए थे तस्करी करके

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस ने पलवल और रोहतक जिलों में दो अलग-अलग मामलों में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 759 किलोग्राम से अधिक गांजा (Ganja) जब्त करते हुए तस्करी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने पलवल में 474 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा पत्ती जब्त किया, जिसे उड़ीसा से एक ट्रक में तस्करी कर लाया जा रहा था।

एक ट्रक में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम कार द्वारा पायलट किए जा रहे ट्रक को एक नाके पर चैकिंग के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर नमक के कट्टों के बीच में छिपाकर ले जाये जा रहे प्लास्टिक के 93 पैकेटों में कुल 474.800 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला मथुरा निवासी अमर सिंह और जिला नूंह के मुस्तकीम के रूप में हुई है।

दूसरे मामले में पुलिस टीम को रोहतक जिले में गश्त के दौरान सांपला क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान एक वाहन में अवैध रूप से नशीले पदार्थ ले जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक वाहन को रोका और दो लोगों को काबू किया। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट व डिग्गी से गांजे से भरे हुए 19 कट्टे मिले जिनमें कुल 285 किलोग्राम गांजा (Ganja) को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी रोहित और सोनीपत के ग्राम गामड़ी निवासी प्रवीण उर्फ पिन्ना के रूप में हुई है।

जांच के दौरान पता चला कि रैकेट का मुख्य सरगना सोनीपत के गांव कटवाल निवासी सतीश है। दोनों आरोपी सतीश के कहने पर भुवनेश्वर (उड़ीसा) से गांजा लाए थे। दोनों आरोपियों ने भुवनेश्वर से सात हजार रुपए किलो गांजा खरीदा, जिसे वे अलग-अलग जगह करीब 20 हजार रुपए किलो के हिसाब से बेचने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशा तस्करी के रैकेट के सरगना का पता लगा रही है और आगे की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।