संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रहेगी पुलिस की नजर

Police Haryana
  • पिहोवा, इस्माईलाबाद, शाहबाद व लाडवा नपा में आज होगा मतदान
  • जिले में चिन्हित किए गए है 46 संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ

सच कहूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी निगाहे रहेंगी। इन सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद के शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया है। इन नपा आम चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि कहा कि नगर पालिका आम चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों, पुलिस और कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। चुनाव से संबंधित सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और पल-पल की सूचना को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका की सीमा में रहने वाले लोगों के पास जो भी लीगल हथियार है, उन्हें नियमानुसार जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ और चौंकी इंचार्ज तत्परता के साथ कार्यवाही को अंजाम देंगे।

शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध

उपायुक्त नं कहा कि चुनावों के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी और पोलिंग के दिन शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इस विषय को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड में रहकर चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में नपा चुनावों के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 46 बूथों को चिन्हित किया गया है। इन बूथों पर चुनाव अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग पूरी तत्परता और मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करेंगे। अगर इन बूथों पर कोई भी अप्राकृतिक घटना घटित होती है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देना सुनिश्चित करेंगे।

जिले में इन बूथों को किया गया चिन्हित

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि लाडवा नगर पालिका के बूथ नंबर 9, 10, 17, 18, 22 व 23 को अतिसंवेदनशील और बूथ नंबर 5, 6, 21 व 24 को संवेदनशील बूथ के रुप में चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार पिहोवा नगर पालिका के बूथ नंबर 1, 2, 29, 30, 31 व 21 को अति संवेदनशील और बूथ नंबर 7, 8, 9, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 27 व 28 को संवेदनशील, इस्माईलाबाद नगर पालिका के बूथ नंबर 1 व 5 को अति संवेदनशील और 2, 7 व 11 को संवेदनशील बूथ चिन्हित किया गया है। शाहबाद नगर पालिका के बूथ नंबर 7, 8, 17, 18, 25 व 26 को अति संवेदनशील और बूथ नंबर 3, 4, 9, 10, 19, 20, 27 व 28 को संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है।

जिले में 1 स्थान पर दिए कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश

जिलाधीश ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला में 1 स्थान पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इस क्षेत्र में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने जारी आदेशों में कहा है कि जिले में 1 स्थान पर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सैनिटाइज करने के आदेश दिए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here