शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा और सनातन धर्म कॉलेज अंबाला के बीच हुआ एमओयू

इंटर्नशिप, स्किल डेवलपमेंट रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा और सनातन धर्म कॉलेज अंबाला के मध्य शुक्रवार को शिक्षण-प्रशिक्षण और एकेडमिक इनोवेशन के संदर्भ में एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य दोनों महाविद्यालयों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने का है। इसके अलावा इंटर्नशिप, स्किल डेवलपमेंट और रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना भी समझौते के अहम बिंदुओं में है। विधिक पत्र पर सनातन धर्म कॉलेज अंबाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार एवं शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सिरसा की प्राचार्य डॉ. गीता मोंगा ने हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही दोनो महाविद्यालयों ने नैक जागरुकता पर एक दिवसीय कार्यशाला में एस एसआर तैयारी, दस्तावेज प्रबंधन, नैक प्रत्ययन एवम प्रक्रिया पर चर्चा की गई। इस दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज से वरिष्ठ प्राध्यापिका मोनिका, पूनम धमीजा, डॉ चंचल रानी, सुमन देवी और सनातन धर्म कॉलेज अंबाला से आईक्यूएसी सदस्य प्राध्यापिका अमनदीप, जीनत मदान, आईक्यूएसी संयोजक डॉ. सुशील मौजूद रहे।

छात्रों और शिक्षण संस्थानों को मिलेगा लाभ

एमओयू साइन होने पर प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने कहा कि यह एमओयू दोनों महाविद्यालयों के विकास के आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। इसी दोरान सनातन धर्म कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार ने एमओयू को छात्रों और शिक्षण संस्थानों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि इस से नए पढ़ाने के तरीके और तकनीकों को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज के विकास के लिए पूर्ण सहयोग देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।