न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 6, 223 नये मामले दर्ज

cases of corona increasing sachkahoon

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,223 नये मामले सामने आये हैं, ये सभी स्थानीय रूप से संचारित मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने इस दौरान 733 कोरोना मरीजों के अस्पतालों में उपचाराधीन होने की भी जानकारी दी। इनमें से 16 मरीज गहन चिकित्सा विभाग में भर्ती हैं। इस दौरान 22 मौतें भी सामने आई हैं। इसके अलावा, देश में कोरोना के 270 नये मामले ऐसे हैं, जो विदेशों से आए संक्रमित लोगों में पाये गये हैं।

हाल के दिनों में यहां मामलों, मौतों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में उछाल को देखते हुए मंत्रालय ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है जैसे कि लोगों के बीच हमेशा मास्क पहनकर रहना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना इत्यादि। न्यूजीलैंड में कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से अब तक 1,490,606 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। न्यूजीलैंड वर्तमान में कोविड-19 सुरक्षा ढांचे के ऑरेंज सेटिंग्स के तहत आ रहा है, जहां सार्वजनिक सभाओं में लोगों की उपस्थिति की कोई सीमा नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।