बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी ने रूहानी मजलिस में फरमाया कि जो अश्लील चीजें देखते हैं, अश्लील चीजें सुनते हैं, ये भी एक जहर ही है। महाबिमारी हो गई कोविड-19,बच्चों को फोन दे दिए गए। फोन जरूरी थे क्योंकि पढ़ाई आॅनलाइन हो गई। अब एक एप्प भी बन गई है, जिससे माँ-बाप निगरानी कर सकते हैं बच्चों की कि वो मोबाइल पर कर क्या रहे हैं? लेकिन बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा, कि वो एप्प डाउलनोड कर लो तो बच्चा क्या-क्या कर रहा है उस फोन पर आप देख सकते हो। लेकिन आपने इस ओर गौर नहीं किया। वो पढ़ाई करते-करते कुछ दिखने में मिला अच्छा सा उसको देखा, उसमें देखा कुछ अच्छा सा कुछ और लिंक मिल गया, लिंक मिलते-मिलते जहर तक पहुंचा जाता है बच्चा और फिर उसके दिलोदिमाग में जहर भर जाता है।
वैसे तो आॅनलाइन ये मजलिस भी तो है। कितने लोगों के नशे छूट गए, कितने लोग बर्बादी से बच गए, कितने राम से जुड़ गए। तो आॅनलाइन का मतलब ये नहीं है कि ये कोई बीमारी है, फायदेमंद भी है। लेकिन उसमें गंदगी वाली चीजें ज्यादा आनी शुरू हो जाती हैं। बच्चा पढ़ रहा है, उसमें कहीं लिंक आ गया कि इसको देखो, वो बेचारा उसको देखता है कि देखने में क्या हर्ज है। और आगे वाली कोई और गलत चीज और आगे कोई और गलत चीज और आखिर में…छोटे-छोटे बच्चों में ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं। तो माँ-बाप का फर्ज है कि ऐसी चीजों पर कंट्रोल करना। हमारी संस्कृति को बर्बाद मत होने दो। और जो क्षणिक आनंद के लिए आप भागते फिरते हो, आपके अंदर परमानंद ओउम, हरि, अल्लाह, राम ने भर रखा है लबालब, बस राम का नाम जपो, अच्छे कर्म करो तो यकीन मानो अंदर से वो हरि रस आपको मिलना शुरू हो जाएगा और आपकी जिंदगी खुशहाल हो जाएगी, आनंदमय हो जाएगी।
सावधान! ‘स्मार्टफोन’आपके बच्चों का बन रहा है दुश्मन, जानें, पूज्य गुरु जी ने क्या किए हैं वचन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















