बेमौसमी बरसात के साथ तेज हवा बनी किसानों के लिए आफत, खेतों में बिछी तैयार गेहूं की फसल

रादौर (सच कहूँ/लाजपत राय)। शुक्रवार देर रात से रुक रुक कर हुई बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वही बरसात के कारण तेज हवा चलने से रादौर क्षेत्र के कई गांव में खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूँ की फसल भी बिछ गई है। जिससे किसानों को भारी नुक्सान का अंदेशा है। इसके साथ ही बरसात से खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में तीन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:– लिवरपूल मिडफील्डर लीवा ने दिल की बीमारी के बाद संन्यास लिया

स्थानीय किसान नाथीराम ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल अब तैयार थी और वे कुछ ही दिनों में फसल को मंडी में बिक्री के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बेमौसमी बरसात ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर कर रख दिया। किसानों ने बताया कि तेज हवा के कारण जो फसल खेतों में बिछ गई है, उसकी गुणवत्ता प्रभावित होगी और उसके उत्पादन पर भी असर पड़ेगा, जिससे उन्हें प्रति एकड़ हजारों रुपए का नुक्सान झेलना पड़ेगा। वही बारिश के कारण खेतो में कटी पड़ी फसल भी प्रभावित होगी। बारिश के कारण उसमे नमी बढ़ने की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here