मेडिकल के छात्र वीना इन्सां की पार्थिव देह पर करेंगे रिसर्च

रतिया(सच कहूँ/तरसेम सैनी शामवीर)। लेके कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है… इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिया है डेरा सच्चा सौदा के 45 मेंबर अशोक ग्रोवर इन्सां (यूपी) की धर्म पत्नी वीना इन्सां ने। वीना इन्सां के मरणोपरांत उनके पार्थिव शरीर को रिसर्च के लिए परिजनों ने श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल इंस्टिट्यूट बरेली उत्तर प्रदेश भेज दिया। बता दें कि वीना इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण किया हुआ था। जिसके चलते परिजनों ने उनका पार्थिव शरीरदान किया।

रतिया के सिविल सर्जन डॉ. गरीश डोडा ने वीना इन्सां के शरीरदान करने के दौरान एम्बुलैंस को हरी झंडी देते हुए बताया कि मेडिकल छात्रों के लिए जहां रिसर्च करने के लिए उन्हें वर्चुअल डेड बॉडी से रिसर्च करनी पड़ती थी मगर डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पहल से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मरणोपरांत शरीरदान कर रहे हैं। जिन पर मेडिकल कॉलेजों में छात्र अब डेड बॉडी से रिसर्च करते हैं, जो पूरी दुनिया में डॉक्टरों को इलाज करने में काफी मददगार साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि अनके लोगों के मरणोपरांत शरीर मेडिकल सैंटरों में भेजे जा चुके हैं। रतिया से भी अब तक मरणोपरांत 24 शरीर मेडिकल रिसर्च सेंटर में भेजे गए हैं। वही उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर व रतिया हैफेड के रिटायर अधिकारी अशोक इन्सां की धर्मपत्नी वीना इन्सां के शरीर छोड़ने के बाद परिजनों ने वीना रानी के मृतक शरीर को श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल इंस्टिट्यूट बरेली उत्तर प्रदेश में भेजा दिया। वही बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत वीना इन्सां की बेटियों श्वेता, सुरभि, प्रिया, दीपिका व रिया ने उनके मृतक शरीर को कंधा दिया। पूरे शहर में हजारों की संख्या में शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादार व साध-संगत ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाते हुए अंतिम यात्रा निकाली।

इस मौके पर राहुल इन्सां, पारुल, राकेश तनेजा सचिन, अर्पित, 45 मेंबरी कमेटी के सदस्य सुभाष इन्सां, सतपाल त्यागी, 45 मेंबर शेर सिंह सहारनपुर, 45 मेंबर रामपाल इन्सां, 45 मेंबर कृष्ण, जगदीश नंबरदार 45 मेंबर, शेर सिंह टोहाना, 45मेंबर बसंत इन्सां यूपी, 45 मेंबर हरियाणा भीम इन्सां, सुखदेव कुक्कड़ा वाली 25 मेंबर, सतीश मेहता इन्सां, आशा 15 मेंबर, ब्लॉक भंगीदास देवराज इन्सां, 15 मेंबर अशोक मदान इन्सां, 15 मेंबर कृष्ण लाल कवलगढ़ वाले, सिमर इन्सां, 15 मेंबर राजू इन्सां, 45 मेंबर दिवानचंद इन्सां, उत्तम इन्सां, सोहनलाल इन्सां रताखेड़ा, जसवीर सूबेदार, भूप सिंह भरपूर के अलावा रिश्तेदार सगे संबंधी व शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य मौजूद थे।

ब्लॉक भंगीदास देवराज इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि शरीर दानी वीना रानी इन्सां के नमित नामचर्चा सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित नामचर्चा में 12:00 से शुरू होगी। जिसमें भारी संख्या में डेरा श्रद्धालु पहुंचकर शरीरदानी वीना रानी इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here