28 अगस्त तक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

  • मुख्य सचिव ने की राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

  • जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने लम्पी स्किन डिजीज को लेकर मुख्य सचिव को बताई वस्तुस्थिति

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने 29 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां 28 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हीकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीमों का गठन कर तत्काल अभ्यास सत्र प्रारम्भ करें। बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने व हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने का एक अवसर है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। मुख्य सचिव शर्मा जयपुर सचिवालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 खेलों के आयोजन की तैयारियों, कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति एवं राज्य फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान योजना का प्रचार-प्रसार जन-जन तक करना है। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्य स्तरीय कोविड-19 स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज प्रदान करने के लिए 75 दिवसीय कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत टीकाकरण का एक कैलेंडर तैयार करें।

उन्होंने पशुओं में फैल रहे लम्पी डिजीज की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन जिलों में इस बीमारी का असर कम है, वहां पहले से इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाये जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को इस बीमारी की रोकथाम के लिए सजग होकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को जागरूक करने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह गाइड लाइन सभी जिला कलक्टर्स सभी पशुपालकों को उपलब्ध कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जिले में लम्पी स्किन डिजीज को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। दवाइयों और अन्य संसाधनों की कोई कमी नहीं है। डॉक्टर्स इत्यादि भी पर्याप्त संख्या में है। पशुओं की मृत्यु दर भी पहले से काफी कम हो गई है।

चिरंजीवी बीमा योजना का मिशन मोड पर करें प्रचार-प्रसार : उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना व मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजनाएं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से हैं। इन योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिन जिलों में योजना के तहत लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या कम है वहां पर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और जन-जन तक योजना की जानकारी पहुंचाएं, ताकि अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने योजना का एक माह में मिशन मोड में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा संबंधित अधिकारियों को जिलों का दौरा कर योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पालनहार योजना के तहत वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष रहे प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण तथा सिलिकोसिस बीमारी के ऑनलाइन प्रकरणों को शीघ्र ऑनलाइन करने के जिला कलक्टरों को निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वीसी में हनुमानगढ़ से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, सीईओ जिला परिषद अशोक असीजा, एडीएम प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, उपनिदेशक डीओआईटी योगेन्द्र कुमार, उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, एडीआई दिनेश राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here