लम्पी स्किन डिजीज मॉनिटरिंग को लेकर जिले में लगाए नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में लम्पी स्किन डिजीज नियंत्रण के लिए मॉनिटरिंग को लेकर गोपालन विभाग की ओर से लगाए गए नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने रविवार को जिले का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिले में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश किलानिया एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार गांधी नोडल अधिकारी के साथ रहे। डॉ. किलानिया ने बताया कि नोडल अधिकारी की ओर से जिले में लम्पी स्किन डिजीज रोग की रोकथाम, उपचार एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण किया गया। जिले की विभिन्न गोशालाओं का भ्रमण कर गोशाला संचालकों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई।

गोशालाओं में रोग नियंत्रण सम्बन्धी किए जा रहे प्रयास, मक्खी, मच्छर से बचाव के लिए कीटनाशक घोल का छिड़काव, गोशाला की सफाई व्यवस्था, मृत गोवंश का निस्तारण का जायजा लिया गया। डॉ. किलानिया की ओर से नोडल अधिकारी को जिले में रोग के रोकथाम के लिए किए प्रयासों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार की ओर से जिला गो सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार रौंता से जिले की गोशालाओं में रोग से बचाव के लिए चर्चा कर उनसे सुझाव लिए। विजय कुमार रौंता की ओर से पंचायत समिति स्तरीय नन्दीशाला पंचायत समिति हनुमानगढ़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण करवाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।