यंत्री दिखाने के बहाने घर में घुसे लुटेरे, दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट

 पुलिस चौकी के निकट की घटना

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। चोर-लुटेरों को अब पुलिस का भय नहीं रहा। मंडी कालांवाली में लुटेरे पुलिस चौकी के निकट स्थित घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे गए। लुटेरे घर से करीब 20 तोले सोना, 3 मोबाईल व करीब 42 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। वहीं इस घटना के बाद जहां उक्त परिवार भय के साये में है तो वहीं मौहल्ले के लोग भी सुरक्षा के लिहाज से खौफजदा हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी के निकट ही लूट की घटना हो रही है तो आमजन की सुरक्षा कैसे होगी। जानकारी मुताबिक गली पंडितों वाली में रहने वाले शास्त्री गिरधारी लाल व उसकी पत्नी संतोष रानी दोनों घर पर थे। दोपहर के समय 5 लोग आए। जिनमें से 2-2 की संख्या में 4 लोग घर के अंदर यंत्री दिखाने के बहाने अंदर घुसे। जब गिरधारी लाल की पत्नी ने पूछा तो उन्होंने यंत्री दिखाने की बात कही। जिसके बाद उक्त लोग दोनों को कमरे में ले गए। लुटेरों ने दंपति को धमकी दी कि उन्हें पता है कि उनक ी बेटी कहां पढ़ाती है, उनका दोहता कहां पढ़ता है और उनका दामाद कहां कार्य करता है।

 लुटेरों ने कर रखी थी घर की पूरी रैकी

वे उन्हें जान से मार देंगे। लुटेरों ने शास्त्री गिरधारी लाल व उसकी पत्नी को कपड़े से बांध दिया और पूरे घर को खंगालना शुरूकर दिया। लुटेरे घर से 20 तोला सोना, 3 मोबाईल व 42 हजार रुपये की नकदी ले गए। सूत्रों के मुताबिक लुटेरों ने गिरधारी लाल के घर की पूरी रैकी की हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाहर से गेट बंद कर फरार हो गए। गौरतलब हो कि करीब 2 माह पूर्व शास्त्री गिरधारी लाल के घर सोने की चोरी हुई थी। घटना ट्रैस होने के बाद उन्होंने सोने की सुपरदारी भी करवा ली थी। इस बात का पता भी उक्त लुटेरों को था। यानी लुटेरे पूरी तैयारी व जानकारी के साथ आए थे। बताया जा रहा है कि जब लुटेरे घटना को अंजाम दे रहे थे तो शास्त्री गिरधारी लाल के घर एसी ठीक करने के लिए मिस्त्री आया था। लेकिन गेट पर खड़े एक लुटेरे ने उसे शास्त्री जी के घर पर न होने की बात कही। लेकिन मिस्त्री ने कहा कि उसकी अभी शास्त्री जी के बात हुई है। इस बात को लेकर दोनों के मध्य बहस भी हुई। जिसके बाद जब शास्त्री गिरधारी लाल को फोन किया गया तो लुटेरों ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उससे यह कहलवा दिया कि वे इस वक्त घर पर नहीं है इसलिए वह बाद में आए। इस संबंध में कालांवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना के बाद डीएसपी विरेंद्र सिंह व सीआईए पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here