जानें, क्यों कहा Saint Dr. MSG ने कि, ‘हमारे वंशज आप लोग हो’

Guru ji

चंडीगढ़ (एमके शायना)। गुरु के प्रेम को बयान करना बड़ा असंभव है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि जब बच्चा रोता है तो मां भाग के दूध देती है। पर उस मां को बनाने वाला भगवान तो अपने बच्चों के लिए उससे ज्यादा तड़पता है। यही कुछ हाल था डेरा सच्चा सौदा की साध संगत और पूज्य गुरु जी का। एक तरफ पूज्य गुरु जी की झलक पाने को साध संगत तड़प रही थी तो दूसरी तरफ पूज्य गुरु जी भी साध संगत के दर्शन करने के लिए उतावले थे। 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद जब पूज्य गुरु जी ने तड़पती हुई साध संगत को बरनावा से लाइव होकर दर्शन दिए तो साध संगत के चेहरे खुशी से खिल खिला उठे। ऐसा लग रहा था जैसे मेले में बिछड़े हुए रोते बिलखते छोटे बच्चे को अपनी मां मिल गई हो। 30 दिनों की पैरोल के अंदर बरनावा में पधारे पूज्य पिताजी ने सारी साध संगत को अथाह प्रेम लुटाया। बरनावा आश्रम से पूज्य पिताजी का लाइव आना, साध संगत को अपना प्रेम देना और उन्हें दुनियावी और रूहानियत में गाइड करना भला कौन भूल सकता है? हर डेरा प्रेमी उन 30 दिनों में पूज्य पिताजी के संग बिताए पलों को याद करके भावुक हो जाते हैं कि पिताजी ने हम पर कितने परोपकार किए हैं। पूज्य पिताजी ने इन 30 दिनों में 2 घंटे भी ढंग से आराम नहीं किया बल्कि अपना सारा समय मानवता की भलाई में लगा दिया। फिर चाहे वह लोगों की बुराइयां छुड़वाना हो, नशे छुड़वाना हो, गुरु मंत्र देना हो या दुखी लाचार परेशान बीमार के लिए दुआ करना। पूज्य गुरु जी ने अपना एक-एक पल देश व सृष्टि के लेखे लगा दिया है। पूज्य गुरु जी ने जो सृष्टि पर परोपकार किए हैं उनको वर्णन नहीं किया जा सकता।

हमारे वंशज आप लोग हो जो हमारी सोच पर पहरा ठोक कर दे रहे हो

पूज्य पिताजी अपनी साध संगत पर बड़ा नाज करते हैं क्योंकि साध संगत पूज्य गुरु जी के नेतृत्व में लगातार देश का नाम ऊंचा उठाने में लगी है। कहते हैं अगर गुरु को खुश कर लिया तो समझो भगवान अपने आप खुश हो गया। आपदाएं मुसीबतें बहुत आई पर डेरा सच्चा सौदा के मुरीद टस से मस नहीं हुए। इसी गर्व के साथ बरनावा में लाइव होकर पूज्य पिता जी ने साध संगत का प्रेम, जज्बा , दृढ़ विश्वास , एकता और तड़प देखकर बड़े जबरदस्त वचन फरमाए। साध-संगत की डिमांड पर आज डेरा सच्चा सौदा के इंस्टाग्राम आॅफिशियल पेज पर पूज्य गुरु जी के वचनों की ‘बरनावा डायरी’ का पहला एपिसोड शेयर किया गया है। जिसे साध संगत बार बार सुन रही है और अतीत के उन लम्हों में खो रही है जो उन्होंने अपने मुर्शिद के संग बिताए हैं। बरनावा डायरी के पहले एपिसोड में लाइव बैठे पूज्य गुरु जी ने साध संगत के प्रेम को देखते हुए फरमाया कि, “आॅनलाइन गुरु और हमारी कुल। हमारी तो कुल आप लोग हो। हमारे वंशज आप लोग हो जो हमारी सोच पर पहरा ठोक कर दे रहे हो। सोच को कोई नहीं रोक सकता और हमारी सोच सारे समाज से प्यार करना, सारे समाज का भला करना, नशों से मुक्त करना समाज को, बुराइयों से दूर करना समाज को। क्योंकि चाहे हमें कोई गालियां दे रहा है, वह भी हमारे बच्चे हैं , हम तो चाहते हैं वह भी आएं और मालिक के नाम से जुड़ जाएं ताकि उनके अंदर की बुराइयां खत्म हो जाएं”। आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के इंस्टाग्राम आॅफिशियल पेज पर ‘बरनावा डायरी’ में पूज्य गुरु जी के वचनों के एपिसोड अपलोड होने हो गए हैं जिसे लोगों द्वारा बखूबी पसंद किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।