PM मोदी के फैसले का ‘शेरदिल’ ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री की घोषणा का पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने किया स्वागत

सिरसा, 9 नवंबर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मंगलवार मध्यरात्रि से पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को सराहनीय कदम बताकर इसका स्वागत किया। पूज्य गुरु जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कदम उठाया है, बहुत ही गजब का कदम है, जो काले धन और जाली नोट को खोज निकालने में मदद करेगा। इस फैसले से जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तथा जिनके पास ब्लैक मनी जमा है, उनको अब चिंता सताने लगी है। पूज्य गुरु जी ने कहा कि यह फैसला आतंकवादियों के लिए सर्जीकल की तरह काम करेगा। आतंकवादी जाली नोटों का नाजायज फायदा उठाते थे, जो अब इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। पूज्य गुरु जी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक से बढ़कर एक जनहित में फैसले ले रहे हंै। 500 व 1000 का नोट बंद कर प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। भविष्य में इस फैसले के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे तथा अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा।

 

पूज्य गुरू जी के धन्यवाद वीडियो का इस लिंक पर आप देख सकते हैं।

https://twitter.com/Gurmeetramrahim/status/796239944700149760

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here