अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, 6 लोगों की मौत, 9 घायल

Earthquake
Earthquake हरियाणा, पंजाब में भूकंप के झटके, हरियाणा का ये शहर बना केन्द्र

असदाबाद (एजेंसी)। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में सोमवार को आए भूकंप (Earthquake in Afghanistan) में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के प्रांतीय प्रमुख एहसानुल्लाह एहसान ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘स्थानीय समयानुसार तड़के करीब दो बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर नोर्गल जिले के मजार दारा इलाके में छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी प्रांत में भूकंप से बड़ी संख्या में घर तबाह हो गए। जान-माल के नुकसान का सही आंकड़ा जानने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, 5.3 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र पड़ोसी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर से 38 किमी उत्तर पूर्व में था। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें | Earthquake

  • – भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • – बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • – कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
  • – अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
  • – वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  • – भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
  • – भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।

क्या होता है रिक्टर स्केल

भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है, भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा।

भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर

  •  0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
  •  2 से 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप से सिर्फ हल्की कंपन होती है।
  •  3 से 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप के दैरान ऐसा लगता की कोई ट्रक आपके बगल से गुजरा हो।
  •  4 से 4.9 की तीव्रता वाला भूकंप खिड़कियां तोड़ सकता हैं।
  •  5 से 5.9 की तीव्रता पर घर का सामान हिल सकता है।
  •  6 से 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से इमारतों की नींव में दरार आ सकती है।
  •  7 से 7.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों को गिरा सकता है।
  •  8 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
  •  9 से ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप पूरी तरह से तबाही मचा सकते हैं।
  • अगर समंदर नजदीक हो तो सुनामी भी आ सकती है।

यह भी पढ़े:- शिक्षक दिवस पर खास: गुरु, शिक्षक ही समाज का आधार है

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here