यात्री ध्यान दें! हरियाणा रोडवेज ने चलाई वैष्णो देवी यात्रा के लिए बस

Haryana Roadways
सांकेतिक फोटो
  • दिल्ली से वाया पानीपत होते जाएगी कटरा

  • हर रोज पानीपत डिपो की बस दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा रोडवेज ने प्रदेश के लोगों के लिए मां वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए बस का संचालन आरंभ किया है। इसके अंतर्गत यह बस दिल्ली से चलकर पानीपत होते हुए कटरा तक जाएगी। हरियाणा रोडवेज ने इस बस का टाइम टेबल भी जारी किया है। हर रोज पानीपत डिपो की यह बस दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी और पानीपत शाम 9 बजे डिपो पहुंच जाएगी, लेकिन दिल्ली से रिजर्वेशन हो सकेगी। पानीपत डिपो से यह सुविधा नहीं होगी। अगर सीट खाली हुई तो ही सीट मिलेगी। पानीपत रोडवेज डिपो के ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया ने बताया कि वैष्णो देवी यात्रा के लिए पानीपत डिपो की तरफ नई बसों को लगाया गया है।

यह भी पढ़े:– हरियाणा से 6 कराटे खिलाड़ी बर्मिंघम के लिए रवाना

इसमें शुरूआती दौर में एक बस को इस रूट के लिए लगाया गया है। जैसे ही नई बसों के कागजी कार्रवाई पूरी होते ही चार बसों को कटरा रूट पर लगा दिया जाएगा। अब एक ही बस कटरा के लिए जाती है और यह भी दिल्ली से सेवा शुरू की गई है। आगे पानीपत डिपो से सीधी कटरा के लिए बस सुविधा शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल कटरा रूट पर कम आमदनी होने पर बस सेवा का बंद कर दिया गया था। अब फिर से शुरू की गई है। जिससे मां-वैष्णो के भक्तों के लिए काफी राहत भरी खबर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।