जयपुर में नगर निगम हैरिटज जयपुर ने पांच अवैध निर्माण को किया सीज

Illegal Construction

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के किशनपोल जोन में आज विभिन्न स्थानों पर हैरिटेज के स्वरूप को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांच अवैध निर्माण (Illegal Construction) को सीज किया गया। निगम के उपायुक्त राकेश मीणा ने बताया कि उनके नेतृत्व में सतर्कता शाखा, भवन शाखा एवं जोन स्टाफ के सहयोग से इन अवैध निर्माण को सीज किया गया। मीणा ने बताया कि इन इलाकों में हैरिटेज स्वरूप के विपरीत एवं अनाधिकृत निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत एवं निर्माण बंद नहीं करने पर कार्यवाही की जा रही है।

क्या है मामला | Illegal Construction

इसी के तहत गुरुवार को झालानियों का रास्ता में तीन मंजिला मकान हैरिटेज के विपरीत पाया गया एवं धामानी मार्केट में एस.एस. टावर में पांचवी मंजिल का निर्माण ऊंचाई के विपरीत एवं रामगंज बाजार में दो दुकानों का आंतरिक निर्माण हैरिटेज के विपरीत कराया जा रहा है एवं गोपालजी का रास्ता में सुखलेचा भवन का मूल स्वरूप बदल कर व्यावसायिक निर्माण कर दुकान संख्या 47 में शामिल किया जा रहा है जिस पर सीज की कार्यवाही की गई है।

वहीं जौहरी बाजार में दुकान संख्या 280 का मूलस्वरूप बदलकर हैरिटेज के विपरित निर्माण कराया जा रहा है जिस पर भी सीज की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि निमाणकर्ताओं को पहले नोटिस जारी किये गये थे, फिर भी लगातार निर्माण कार्य जारी रहने पर पांचों निर्माण कार्यों को सीज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here