इंडोनेशिया : फुटबाल मैच के बाद भगदड़ में 174 लोगों की मौत

Indonesia

जकार्ता (एजेंसी)। जकार्ता (एजेंसी)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के (Indonesia) मलंग में एक फुटबॉल मैच के बाद हुई हिंसा में 174 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस प्रमुख निको अंिफटा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार देर रात मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में अरेमा मलंग क्लब के इंडोनेशियाई लीगा1 फुटबॉल प्रतियोगिता में पर्सेबाया सुरबाया टीम से हार के ठीक बाद अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मौतें भगदड़ के कारण हुई जबकि अन्य लोग की मौत सांस लेने में कठिनाई के कारण हुई। लगभग 34 लोगों की मौत स्टेडियम के अंदर हुई जबकि शेष मौतें अस्पताल में हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हारने वाली टीम के समर्थकों ने हार को स्वीकार नहीं किया और बड़ी संख्या में समर्थक फुटबॉल मैदान में घुस गए। इसके बाद पुलिस के साथ संघर्ष हो गया और भगदड़ मच गई। इस दौरान दोनों टीमों के समर्थक स्टेडियम के अंदर आपस में झगड़ने लगे। पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे भीड़ में दहशत फैल गई और स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई। इंडोनेशिया के युवा और खेल मंत्री जैनुद्दीन अमली ने घटना के लिए माफी मांगी और कहा कि अधिकारी घटना की जांच करेंगे।

खेलों में हुए बड़े हादसे

पेरू और अर्जेंटीना के बीच फुटबाल के टोक्यो ओलंपिक-1964 के क्वालिफायर मुकाबले के दौरान भगदड़ में 328 लोगों की जान चली गई थी।

  • 1980 में मोहन बागान और पूर्वी बंगाल के बीच मैच में भगदड़ के चलते 16 लोग मारे गए थे।
  • शेफील्ड में अप्रैल 1989 को एफए कप 1988-89 के सेमीफाइनल के दौरान जिल्सबोरो स्टेडियम के दो स्टैंड ढहने से 96 लोगों की मौत हो गई थी।
  • काठमांडू में मार्च 1988 में लोकल मैच के दौरान फैंस बेकाबू हो गए और उससे भगदड़ मचने से 80 लोगों की जान गई।
  • 29 मई 1985 में लिवरपूल-जुवेंटस के बीच यूरोपियन कप के फाइनल से एक घंटा पहले हेसेल स्टेडियम की दीवार ढहने से 39 प्रशंसकों ने जान गंवाई और 600 घायल हो गए थे।
  • 21 मार्च 2021 तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में कबड्डी मैच के दौरान लकड़ी के तख्तों से बनी गैलरी गिरने से 50 लोग घायल हो गए थे।
  • अफ्रीका कप आॅफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट -2022 में कैमरून-कोमोरास मैच में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हुई और 40 घायल हुए थे।
  • मार्च 2022 में वंदूर में फुटबॉल स्टेडियम की गैलरी गिर गई। इसमें करीब 200 लोग घायल हो गए थे। जब हादसा हुआ था तब गैलरी में 2000 से अधिक लोग थे।
  • 26 जून को कोलंबिया के टोलिमा स्टेट में बुल फाइट के दौरान लकड़ी के स्टेडियम का एक स्टैंड गिरने से चार लोगों को जान गंवानी पड़ी और 300 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

गोल हंटरज और सिग्नेचर को खिताब, डीएफसी का बायकॉट | Indonesia

दिल्ली फुटसल लीग फाइनल में दिल्ली फुटबाल लीग की चैंपियन दिल्ली एफसी को बड़ी निराशा हाथ लगी है। नोएडा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भले ही दिल्ली एफसी की पुरुष और महिला टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया लेकिन दोनों ही टीमों को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। फुटसल के पुरुष वर्ग में गोल हंटरज एफसी और महिलाओं में सिग्नेचर एफसी की टीमों ने क्रमश: दिल्ली एफसी को टाई ब्रेकर में परास्त किया। निर्धारित समय तक दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले 2-2 की बराबरी पर रहे। गोल हंटरज ने टाई ब्रेकर में 6-4 से और सिग्नेचर ने 5-4 से खिताब जीता।

टाई ब्रेकर में विजेता के गोल अभिराज, अंश, आदित्य शर्मा और प्रणव शर्मा ने किए

पुरुषों के फाइनल में गोल हंटरज ने डीएफसी पर अंत तक दबाव बनाए रखा और प्रतिद्वंद्वी टीम के अभय गुरंग और फहाद तैमूरी के गोलों का जवाब अंश गुप्ता और अभिराज विक्रम सिंह के गोलों से मैच को टाई ब्रेकर तक खींचा और बाद में जीता। टाई ब्रेकर में विजेता के गोल अभिराज, अंश गुप्ता, आदित्य शर्मा और प्रणव शर्मा ने किए। डीएफसी के क्लिंटन और निखिल माली ही सटीक निशाना लगा पाए। महिला वर्ग में भगवती चौहान और ज्योति ने सिग्नेचर के गोल बनाए जबकि विपक्षी के दोनों गोल तारा के नाम रहे। टाई ब्रेकर में कप्तान स्वाति रावत, ज्योति और अनुष्का ने विजेता सिग्नेचर के गोल किए जबकि कुसुम और रूचि ही दिल्ली एफसी के लिए गोल कर सकीं। महिला फाइनल में एक अप्रिय प्रसंग यह रहा कि उपविजेता दिल्ली एफसी ने निर्धारित समय से अधिक समय तक मैच खेले जाने का आरोप लगाया, जिसके चलते खासा बवाल मचा। दिल्ली एफसी की दोनों ही टीमों ने पुरस्कार वितरण समारोह का बायकॉट कर विरोध जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here