सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने निकाली दांडी यात्रा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (सीनियर विंग) में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रेड-1 के विद्यार्थियों ने दांडी यात्रा निकाली और नमक कानून से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में विभिन्न क्रांतिकारियों की भूमिका निभाते हुए नन्हें मुन्नो ने दांङी मार्च के दृश्य को संजीव ढंग से प्रस्तुत किया और भारत माता की जय के नारों से पूरा विद्यालय गूंजायमान किया। इस अवसर पर मंच का संचालन कक्षा आठवीं की छात्राओं देवीना और अक्षरा ने किया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों में रक्षित, सिमरन, रीतप्रीत, अराध्या, शायरा, भार्गव ने गांधी जी के जीवन मूल्यों और स्वतन्त्रता आंदोलन में उनके योगदान बारे में बताते हुए भाषण, कहानी और कविताएं प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का मोंगा, उप प्रधानाचार्या ऊषा कुमारी, मीनू सभरवाल व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की पारुल सुखीजा, नवनीत, नीलम, रुचि, पूनम वर्मा, जैसमीन आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या अल्का मोंगा ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के अंहिसा वादी नीति की आज पूरे विश्व को पालना करनी चाहिए। जिससे हम सभी एक सुंदर समाज सुंदर देश और सुंदर विश्व का निर्माण कर सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।