– दो मोटर साइकिल भी जब्त, डीएसटी के सहयोग से भादरा पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़। जिले की भादरा पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 44 ग्राम (heroin) हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक जब्त की है। जानकारी के अनुसार भादरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार रात्रि को भादरा से आमदपुर रोड पर रोही भादरा स्थित श्याम कॉलोनी के सामने नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बिना नम्बरी बुलेट मोटर साइकिल को रूकवा उस पर सवार दो जनों की तलाशी ली तो उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से अंकित कुमार (28) पुत्र बलजीत सिंह राजपूत निवासी वार्ड 6, भट्टू कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा व अमित कुमार (21) पुत्र प्रेमजीत सिंह जाट निवासी मोची चौबारा पीएस भूना जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई अजय कुमार कर रहे हैं। दूसरी कार्रवाई को एसआई राकेश गोदारा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें:-मूसेवाला मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर टीनू गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने सिरसा रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाइक नम्बर आरजे 49 एसबी 9612 को रूकवा चालक की तलाशी ली तो उसके पास 14 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से रणजीत उर्फ बाबू (21) पुत्र कमल वाल्मीकि निवासी वार्ड 25, भादरा को गिरफ्तार कर लिया। बाइक जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच भिरानी थाना प्रभारी एसआई रामकरण को सौंपी गई है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमों में भादरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह, एसआई राकेश गोदारा, कांस्टेबल श्रवण कुमार, मोहनलाल, मदनलाल, सोमवीर, सुभाष, नितीश, सुनील कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष दल के सदस्य हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल राजपाल, सुभाष चन्द्र, मनीष कुमार, रोशनलाल, जोराराम, विकास कुमार, भजनलाल व अमित का विशेष योगदान रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें















