मूसेवाला मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर टीनू गिरफ्तार

gangster tinu arrested

दिल्ली पुलिस ने अजमेर से पकड़ा, कस्टडी से हुआ था फरार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में पुलिस कस्टडी से फरार हुए गैंगस्टर दीपक टीनू (gangster tinu arrested )को राजस्थान के अजमेर के केकड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है। टीनू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल की 5 टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। टीनू से स्पेशल सेल ने 5 हैंड ग्रेनेड और 2 सेमी आॅटोमैटिक पिस्टल भी बरामद किए। वह अजरबेजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था।

ये भी पढ़ें-एचसीएस परीक्षा की डेट शीट जारी, देंखे तारीख

बुधवार को खूफिया सूचना के आधार पर अजमेर में स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी कर गैंगस्टर टीनू को दबोच लिया। टीनू को पंजाब लाया जा रहा है। लॉरेंस का खासमखास टीनू अ कैटेगरी का गैंगस्टर है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में टीनू की भूमिका रही है। अभी एक सप्ताह पहले ही टीनू की गर्लफ्रेंड को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। गर्लफ्रेंड ने खुलासा किया था कि आरोपी टीनू के पास करीब 10 लाख रुपए थे। बता दें कि टीनू 2 अक्टूबर को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसमें पंजाब पुलिस के अधिकारी की भूमिका सामने आई थी।

लॉरेंस गैंग से 11 साल से जुड़ा है टीनू

गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी है। उसके पिता पेंटर हैं। टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास समेत 35 से अधिक केस दर्ज हैं। वह 2017 से जेल में है। पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। उसने भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या की थी। पंजाब में गैंगस्टर लवी दियोड़ा को मारा था। उसका छोटा भाई चिराग भी नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें