हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश पावन भंडारे प...

    पावन भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने किए दो और नए मानवता भलाई कार्य शुरू

    बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें पावन अवतार दिवस का भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दर्श-दीदार करने के लिए शाह सतनाम जी धाम सरसा में लाखों की संख्या में साध-संगत पहुँची। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने दो मानवता भलाई कार्य शुरू करवाए। अब कुल मानवता भलाई कार्य 146 हो गए हैं।

    इस दौरान पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि पुरातन समय में हवन सामग्री या घी द्वारा वातावरण शुद्ध किया जाता था। हमारी उस महान संस्कृति को अपनाते हुए, अपने घरों में कम से कम एक या एक साथ 17 तेल के या घी के आप दीये जलाए सुबह-सुबह, शाम को, जितना देर जला सके, ताकि पूरा वातावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर करोड़ों में बैठी साध-संगत ने हाथ खड़े करके प्रण लिया। पूज्य गुरु जी ने अपने पावन कर कमलों से 9 दीये जला के शुरूआत की। आपको बता दें कि तीन दीपक शाह मस्ताना जी धाम सिरसा में, तीन यूपी दरबार और तीन दीपक शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में स्थापित किए जाएँगे और जोत हमेशा प्रज्वलित रहेगी।

    मानवता भलाई कार्य

    • 145. घी या तेल जो आपको ठीक लगे, सुबह और शाम, जलाओ।

    • 146. प्रति दिन दो घंटे 7 से 9 बजे तक मोबाइल से दूर रहेंगे। (SEED CAMPAIGN) –Digital Fasting

    आइयें सुनते हैं पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन…

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here