‘कुल का क्राउन’ | दुल्हा ब्याह कर लाई सिंहवाल की बेटी…

Kul Ka Crown

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम
‘कुल का क्राउन’ के तहत हुई शादी

  • -जिले में मंजू इन्सां के सिर सजा ‘कुल का क्राउन’ का ताज
  • -गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। ये बेटियां तो बेटियां हैं। अनकही अनसुनी सी कहानियां हैं। ये फूलों से भी नाजुक और मखमल से भी कोमल। ये चुप चुप शोर मचाती घर आंगन को चहकाती ये उस रब्ब की नवाजी मेहरबानियां हैं। ये बेटियां तो बेटियां हैं। रोशन करेगा बेटा एक कुल को, दो-दो कुलों की लाज होती हैं ये बेटियां। डेरा सच्चा सौदा द्वारा 73वें मानवता भलाई कार्य के रूप में ‘कुल का क्राऊन’ (Kul Ka Crown) बेटियों से वंश चलाने की मुहिम के अंतर्गत नव विवाहित जोड़ी भक्त मर्द गाजी विनोद इन्सां व कुल का क्राऊन मंजू इन्सां का गाँव सिंहवाल में पहुंचने पर नरवाना ब्लॉक की साध-संगत व ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

नाच गाकर लोगों ने खुशी का इजहार | Kul Ka Crown

इस अवसर पर ढोल-नगाड़े की थाप पर नाच गाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। वहीं नव विवाहित दंपत्ति व लड़की के माता-पिता ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई इस मुहिम को ऐतिहासिक और बेमिसाल बताया। इस ऐतिहासिक मुहिम के तहत दंपत्ति बने विनोद इन्सां व मंजू इन्सां के सिंघवाल पहुंचने पर मंजू इन्सां के पिता चंद्रभान इन्सां, रामनिवास इन्सां, सरपंच प्रदीप नायक सहित ब्लॉक नरवाना की साध-संगत ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:-हवा में घुलता जहर, छोटे बच्चों पर सीधा असर

इस अवसर पर भक्तमर्द गाजी विनोद इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऐतिहासिक मुहिम चलाई है तथा इस मुहिम के तहत विवाह होने पर उन्हें खुशी महसूस हो रही है। उसने कहा कि वह युवाओं को संदेश देना चाहेंगे कि वे भी इस मुहिम में शामिल हों। विनोद इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की इस मुहिम से लोगों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी। उसने कहा कि उसे बिल्कुल भी महसूस नहीं हो रहा कि वो किसी दूसरे के घर में रह रहा है।

लड़की भी लड़कों के समान अपने माँ-बाप का वंश चला सकेगी:  मंजू इन्सां 

नवविवाहित ‘कुल का क्राऊन’ गाँव सिंगवाल की बेटी मंजू इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘कुल का क्राउन’ बहुत अच्छा कार्य है तथा इससे लड़की भी लड़कों के समान अपने माँ-बाप का वंश चला सकेगी। इस अवसर पर मंजू इन्सां की माता-पिता ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के जन्म भंडारे पर दोहरी खुशी घर में दी है।

पूज्य गुरू जी की ‘कुल का क्राऊन’ मुहिम सराहनीय : सरपंच प्रदीप

पूज्य गुरू जी द्वारा चलाई जा रही ‘कुल का क्राऊन’ मुहिम जिसके तहत बेटियां वंश चलाएंगी तथा दुल्हन बारात लेकर आएगी और लड़के को शादी करके अपने घर लेकर जाएगी। यह बहुत की सराहनीय पहल है, लोगों को अच्छी प्रेरणा मिलती।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here