अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई के नेतृत्व में भारतीय टीम स्पेन रवाना

Aiba Youth Men's and Women's World Boxing Championship

13 से 27 नवंबर तक देश के 13 बॉक्सर स्पेन में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। 13 से 27 नवंबर तक स्पेन में आयोजित होने वाली आईबा यूथ मैन एंड वूमैन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Aiba Youth Men’s and Women’s World Boxing Championship) के लिए भिवानी निवासी कोच व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई के नेतृत्व में भारतीय पुरूष टीम रवाना हुई। भारतीय पुरूष टीम में देश भर से 13 खिलाड़ी तथा 4 कोच भाग लेंगे, जो स्पेन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम चीफ कोच विजय कुमार शर्मा, असिस्टेंट कोच अजय सांई, हरिकिशन बेलवाल व मोहन गांधी के नेतृत्व में रवाना हुई।

ये भी पढ़े:-अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में हाइटेक तकनीक से लगेंगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

इस मौके पर स्थानीय हालुवास गेट स्थित महताब दास की ढ़ाणी निवासी कोच व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई ने बताया कि देश के बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है, जिसका उदाहरण बीते दिनों कॉमनवेल्थ खेलों में देखने को मिला। उन्होंने बताया कि आज भारत देश पूरे विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है, जहां के खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम चमकान का काम रहे है, जिसमें से सबसे अधिक मुक्केबाज भिवानी जिला से है।

  • Aiba Youth Men’s and Women’s World Boxing Championship

इसीलिए भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। कोच अजय सांई ने कहा कि खिलाड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में रवाना हो रही मुक्केबाजी की टीम स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी तथा देश का नाम एक बार फिर रोशन करेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।