उत्तर प्रदेश में राजस्थान की बस बनी आग का गोला

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रिपोर्ट के अनुसार, बस जयपुर से नेपाल जा रही थी, जब बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात 10.15 बजे ताखा के पास पहुची तो अचानक आग लग गई जिससे बस में हड़कंप मच गया। उस समय बस में 17 लोग सवार थे। आपको बता दें कि जयपुर से रविवार दोपहर करीब 1 बजे घाटगेट से रवाना हुई थी। यह हादसा रात 10:15 मिनट पर हुआ। यात्री खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर गए। समय रहते सभी बाहर निकल गए थे। बस पूरी तरह से जल गई।

राजस्थान की अन्य खबरें

बच्चों को महान संस्कृति एवं महापुरूषों की पढ़ाये जीवनी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा हैं कि बच्चों एवं युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ महान संस्कृति एवं महापुरूषों की जीवनी पढाई जानी चाहिए। गहलोत आज मुख्यमंत्री निवास पर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित आजादी और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरूषों की जीवनी पढ़ें। बच्चे देश के स्वर्णिम इतिहास को जानने के साथ संस्कारवान बनें। देश और प्रदेश की महान परम्परा और संस्कृति को अपनाएं तथा देश की प्रगति के लिए अपने आप को समर्पित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ एक संस्कारवान पीढ़ी तैयार करना सरकार और समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। राज्य सरकार द्वारा बच्चों में साहित्य के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी बनाई गई है। साथ ही कई योजनाओं के जरिए भी बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण के लिए कृत-संकल्पित राज्य सरकार का अगला बजट युवाओं एवं विद्यार्थियों को समर्पित होगा।

भीलवाड़ा में सब्जी विक्रेता पर हमला कर किया घायल

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता को हमला कर घायल करने एवं उसे लूट लेने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मालास गांव निवासी जगदीश वैष्णव घर से सुबह पांच बजे सब्जी लेने के लिए निकले और भीलों का खेड़ा से कुछ दूर करेड़ा रोड पर रास्ते में मोटरसाइकिल पर आये तीन लोगों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जेब से मोबाइल और पांच हजार से अधिक रुपए छीन लिए। लुटेरों ने बाद में लोहे की रॉड से उसके पैर और सिर पर कई वार किए जिससे उसके सिर में दस टांके आए और दोनों पैर फैक्चर हो गए। घायल को करेड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा भेज दिया गया जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने करेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here