एक दिन जरूर आएगा …

  • डेप्थ मुहिम का दिखने लगा असर, नशों के खिलाफ आने लगी जागरूकता

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) भारत देश से नशे रूपी दैत्य को मिटाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किया गया महायज्ञ पूरे विश्व में फैल चुका है। देश की नौजवान युवा पीड़ी को नशों की दलदल से निकालने के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई डेप्थ मुहिम की हर कोई सराहना कर रहा है और इस मुहिम में समाज का हर वर्ग अपना पूरा सहयोग देने का समर्थन करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी दया करो, ऐसा दीप जलावेंगे, एमएसजी तेरी दया मेहर से नशे को दूर भगावेंगे..

डेप्थ महायज्ञ, जलने लगी नशों की होली

पूज्य गुरु जी ने साध-संगत ने ऑनलाइन रूबरू होते हुए फरमाया कि नशे रूपी दैत्य को अपने गांवों में घुसने न दें। हमने अपने भजन में भी लिखा है कि ‘‘सरंपच टीकरी पहरा लो, नशों के व्यापारियों को भगा दो’’। इसका मतलब ये ही है कि आप सब जिम्मेवार मिलकर ये चीज करेंगे, आज बेहद जरूरी है टीकरी पहरा लगाने की। युवाओं को तभी नशों से बचाया जा सकता है और नशें रूपी दैत्य को रोका जा सकता है। वहीं पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि एक दिन जरूर आएगा जब राम राज्य होगा, जिसमें कोई नशा नहीं होगा। सिर्फ राम जी की चर्चा होगी। ओम, हरि, अल्लाह, गौड, खुदा, रब्ब की चर्चा होगी। पूरे वर्ल्ड में भारत देश का नाम होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here