वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र घपला : फरार तीन एजेंट गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले 18 जालसाजों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक मोटर वाहन निरीक्षक के साथ सांठगांठ करने वाले तीन फरार आरोपी एजेंटों को गिरफ्तार किया है, जो वाणिज्यिक और निजी वाहनों का निरीक्षण किए बिना भारी रिश्वत लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर रहे थे। ब्यूरो प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि ब्यूरो ने सभी आरोपियों के मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिए हैं, जिन्हें इस मामले के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डेटा विशेषज्ञों को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में 16 मेडिकल कॉलेज बनाएंगे : सीएम मान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज ढींगरा उर्फ भोलू, ब्रिजपाल सिंह उर्फ रिक्की और अरविंद कुमार उर्फ बिंदू के रूप में हुई है। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और ब्यूरो मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड की गुहार लगाएगी। प्रवक्ता के अनुसार ब्यूरो ने हाल में एमवीआई, जालंधर के कार्यालय में औचक निरीक्षण किया था और निजी एजेंटों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक संगठित भ्रष्टाचार का पदार्फाश किया था। मामले में मोटर वाहन निरीक्षक नरेश कलेर समेत छह लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।