नशा विरोधी अभियान कार्यक्रम रविवार को, सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान

संगरिया की नई धान मंडी में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान

संगरिया। (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। आज भारत के युवा नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी को नरक बना रहे हैं। जिसने भी नशे का दामन एक बार पकड़ लिया, उसे नशा मौत के मुंह तक तो ले ही जाता है, साथ ही उसके घर-परिवार का भी नाश कर देता है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा एक ऐसी सस्था है, जिससे जुड़कर अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग नशों से दूर रहने का प्रण कर चुके हैं। डेरा सच्चा सौदा अब पूरे भारतवर्ष को नशा मुक्त करने का निश्चय कर चुका है।

यह भी पढ़ें:– अभी-अभी पूज्य गुरु जी के इंस्टाग्राम पर साध-संगत के लिए कुछ खास, जल्दी देखें

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए डेप्थ मुहिम के तहत अखिल भारतीय नशामुक्त अभियान की शुरूआत की। ध्यान, योग एवं स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशामुक्ति अभियान का मूल उद्देश्य हिंदुस्तान से नशे को जड़ से खत्म करना है। इस अभियान को कारगर बनाने के लिए संगरिया की नई धान मंडी में रविवार 18 दिसंबर, दिन रविवार को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक विशाल नशा छोड़ो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जरूरतमंद परिवारों को राशन व गर्म वस्त्र होंगे वितरित

राजस्थान के 45 मेंबर कमेटी सदस्य बलजीत इन्सां ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अति जरूरतमंद परिवारों को राशन व गर्म वस्त्र भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी समितियों के सेवादारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी ने अपनी अपनी ड्यूटी संभाल ली है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा धान मंडी में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पूरी धान मंडी की सफाई की जा रही है। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन के साथ तालमेल बना रहे सेवादार

ब्लॉक भंगीदास ओम प्रकाश इन्सां ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सेवादारों की ड्यूटी लगाई जा रही है और प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस और नगर पालिका प्रशासन, इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here