टी20 सीरीज में हार्दिक को कमान

श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होगी टी20 शृंखला

  • वनडे में भी उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे हार्दिक

मुबंई (एजेंसी)। श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 शृंखला में हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं अंगूठे की चोट से ग्रसित नियमित कप्तान रोहित शर्मा एक दिवसीय शृंखंला में वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय शृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टी-20 विश्वकप में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले सूर्य कुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के उप कप्तान की भूमिका भी निभायेंगे।

यह भी पढ़ें:– मुकेश अंबानी के नेतृत्व में 20 वर्षों में 20 गुना बढ़ा रिलायंस का मुनाफा

बांग्लादेश दौरे पर भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है वहीं रिषभ पंत को भी टीम में जगह नहीं मिली है। यूपी के शिवम मावी और बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टी-20 सीरीज के जरिये भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे। एक दिवसीय टीम में शिखर धवन एक बार फिर जगह बनाने में असफल रहे हैं वहीं हार्दिक पांड्या एक दिवसीय श्रृखंला में भारत के उपकप्तान होंगे जबकि के एल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आयेंगे।

टीमें इस प्रकार है: टी20 शृंखला : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार।

एक दिवसीय शृंखला: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

भारतीय टीम तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच मुबंई में खेलेगी। दूसरा टी20 मुकाबला पुणे में पांच जनवरी को और सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मैच सात जनवरी को राजकोट में होगा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम तीन मैचों की एक दिवसीय शृंखला का आगाज दस जनवरी को गुवाहटी में करेगी। शृंखला का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here