रस्सी से हाथ-पांव बंधे और कपडे से मुंह बंधा शव मिला

Kairana News
Kairana News: धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के खुईयां थाना क्षेत्र में साहवा लिफ्प में गांव थिराणा के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ जिसके दोनों हाथ पांव रस्सी से और मुंह कपड़े से बांधा हुआ था। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सुथार के मुताबिक कल शाम को बरामद हुई। इस लाश को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जब लाश को बाहर निकाला गया तो उसके हाथ-पांव बंधे होने तथा मुंह पर भी कपड़ा बांधे होने के कारण हत्या किए जाने की आशंका हुई है।

क्या है मामला

मृतक के पहने कपड़ों में मिली डायरी में अंकित नंबरों पर संपर्क किया गया।इन व्यक्तियों को मृतक के फोटो भी भेजे गए लेकिन अभी तक पहचान नहीं हुई। डायरी में लिखे हुए ज्यादातर नंबर मिस्त्रियों और 1-2 ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालकों के हैं। लिहाजा पुलिस का मानना है कि मृतक मिस्त्री अथवा ड्राइवर या खलासी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here