कार्यालय व किसान भवन, कैंटीन, कियोस्क, प्याऊ का किया जा रहा सुदृढ़ीकरण कार्य
- टाउन धानमण्डी स्थित कृषक विश्राम गृह में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से आगामी वित्त वर्ष में होगा कार्य
हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) कृषि उपज मंडी समिति की ओर से जंक्शन व टाउन धानमण्डी प्रांगण में करोड़ों रुपए खर्च कर मण्डी की सूरत बदली जा रही है। इसके तहत मंडी समिति कार्यालय भवन के अलावा किसान भवन, कैंटीन, कियोस्क, प्याऊ का सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जा रहा है। वर्तमान में कुछ कार्य पूर्ण होने की कगार पर है तो कुछ प्रगति पर है। वहीं कुछ कार्य आगामी वित्त वर्ष में करवाया जाना प्रस्तावित है। टाउन धानमण्डी स्थित कृषक विश्राम गृह का जीर्णाेद्धार कार्य आगामी वित्त वर्ष में मंडी समिति की ओर से करीब एक करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए की जा रही झोलाछाप राजनीति : अमित सहू
इसके लिए नए साल में मंडी समिति की ओर से बैठक कर प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाएगा। यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से भी पूर्व के इन्तजामों में इजाफा किया जा रहा है ताकि मण्डी प्रांगण में जिन्स चोरी सहित अन्य अपराधिक वारदातों पर लगाम लगे। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन धानमण्डी में 100 पिड़ों का निर्माण कार्य चल रहा है जो पूर्ण होने को है। इसके बाद ब्लॉक सी और डी में सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसी वित्त वर्ष में यह कार्य पूरा कर लेने का प्रयास है। इसके अलावा धानमण्डी के सभी छह गेटों पर सीसी रैम्प बनाने का कार्य भी चल रहा है। किसान भवन की मरम्मत का कार्य भी प्रगति पर है जो जल्द पूरा हो जाएगा।
किसान भवन को सुव्यवस्थित कर दिया गया है। नए साल में किसान भवन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। कैंटीन, कियोस्क, प्याऊ की भी मरम्मत करवाई जा रही है। मंडी समिति के कार्यालय भवन की भी विशेष मरम्मत का कार्य जारी है। कार्यालय भवन को और अधिक सुविधायुक्त बनाया जाएगा। वर्मा ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में ई नाम पिड़ हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। उसी में सिक्योरिटी रूम रखा जाएगा। उसमें एक ही स्क्रिन पर पूरी मंडी दिख सकेगी। सुरक्षा की दृष्टि और किसानों की कृषि जिन्स की हिफाजत के लिए सिक्योरिटी रूम का निर्माण करवाया जाएगा। गेटों पर अतिरिक्त सैटेलाइट सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग की क्वालिटी साफ होगी। ई नाम से संबंधित लैब भी बनाई जाएगी। व्यापारियों के लिए ई नाम पिड़ हॉल का निर्माण करवाया जाएगा।
इसमें एक समय में 50-60 व्यापारी बैठकर ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। ई नाम पिड़ हॉल में प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यापारी पूरे राज्य भर में ऑनलाइन बोली लगा सकें, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हनुमानगढ़ टाउन धानमण्डी में वर्तमान में मंडी समिति का कार्यालय भवन सुव्यवस्थित किया गया है। उसका सुदृढ़ीकरण कर उसे और सुविधायुक्त बनाया गया है। आगामी वित्त वर्ष में टाउन धानमण्डी में कृषक विश्राम गृह को और सुविधायुक्त बनाकर किसानों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कृषक विश्राम गृह में डिलेक्स रूम का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें पार्किंग, कैंटीन, कीचन की व्यवस्था करने के साथ शौचालय बनाए जाएंगे।
टाउन धानमण्डी में यह सभी कार्य इसी वित्त वर्ष में करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। टाउन के कृषक विश्राम गृह के लिए नए साल पर मीटिंग रखी जाएगी। मीटिंग के बाद कृषक विश्राम गृह का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जंक्शन धानमण्डी में कैंटीन, कियोस्क, प्याऊ व कार्यालय भवन का निर्माण करीब 44 लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है। करीब 30 लाख रुपए की लागत से किसान भवन की विशेष मरम्मत करवाई जा रही है। टाउन धानमण्डी स्थित कृषक विश्राम गृह का करीब एक करोड़ रुपए की लागत से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। टाउन धानमण्डी में 49 लाख रुपए की लागत से कार्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो पूर्ण होने वाला है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।