रोडवेज-ट्रक में आमने-सामने टक्कर

नोहर (सच कहूँ न्यूज)। यहां धुंध के कारण हुए रोड़वेज और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यहां हनुमानगढ़ डिपो की रोडवेज बस गांव मलवानी से नोहर की ओर आ रही थी। उसी दरमियान गांव जसाना के पास सामने से आ रहे 407 ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रक के पीछे का हिस्सा टूटकर जा गिरा। हादसे में बस में सवार 5 दर्जन यात्रियों को कोई भी चोट नहीं आना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– पत्नी बच्चों के साथ गई थी पीहर, पति झूला फंदे पर

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गहरी धुंध होने के कारण दोनों वाहनों के चालक एक दूसरे को नहीं देख पाए जिससे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के ग्रामीण दौड़े आए तथा यात्रियों को बस से निकाला। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना फेफाना थाना पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची फेफाना थाना पुलिस ने यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया। ट्रक भुनी हुई मूंगफली भरकर हरियाणा की ओर जा रहा था जबकि रोडवेज जसाना से नोहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान धुंध की वजह से यह हादसा हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here