गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़े, दिया धरना

पड़ोसियों द्वारा युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला

  • परिजन भरोसा रखे आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा: डीएसपी

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) अजीमगढ़ के युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को भी मृतक युवक के परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। मृतक युवक के परिजनों ने अस्पताल के शव गृह के बाहर धरना शुरु किया था व उन्होंने रात भी वहां ही गुजारी। उधर, डीएसपी सुखविंदर सिंह बराड़ का कहना है कि युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है व उनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमों द्वारा राजस्थान व अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजन भरोसा रखे आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– रोडवेज-ट्रक में आमने-सामने टक्कर

बता दें कि यहां के अजीमगढ़ निवासी 26 वर्षीय राकेश पुत्र सतपाल को उनके घर के सामने रहने वाले पड़ोसी तंग परेशान करते थे व मंदा बोलते थे जिससे परेशान होकर उसने वीरवार को स्प्रे पी ली थी जिसे यहां के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से उसकी हालत को गंभीर मानते हुए उसे रेफर कर दिया गया व परिजन उसे श्रीगंगानगर ले गए जहां रविवार सुबह उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। परजिन उसका शव लेकर यहां के सरकारी अस्पताल पहुंचे व उनमें रोष फैल गया व परिजनों ने अस्पताल के शव ग्रह के बाहर धरना लगा दिया व पुलिस के खिलाफ रोष जताया व कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

समाचार लिखे जाने तक परिजन अपनी बात पर अड़े थे जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ 30 दिसंबर को ही मामला दर्ज किया जा चुका है जिनके खिलाफ अब धारा में बढ़ोतरी कर दी गई है। बता दें कि पुलिस ने राकेश के ही बयानों पर गुणगुण शर्मा पुत्री रविंदर शर्मा, रविंदर शर्मा पुत्र शंकर लाल, अरुण शर्मा पुत्र रविंदर शर्मा व सोनिया
पत्नी अश्वनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

उधर, मृतक के पिता सतपाल का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुई लेकिन दोषियों इसके बावजूद नहीं सुधरे व आखिर उसके बेटे को परेशान होकर अपनी जान देने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने मांग की पुलिस आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करें व उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।