मंडी डबवाली की सफाई कर लगभग 90 टन कूड़ा निकाला

डबवाली (सच कहूँ/मनोज/गुरसाहब)। सोमवार को पूजनीय गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा यू.पी. स्थित बरनावा आश्रम से जब सफाई महां अभियान की शुरूआत की गई जिसके बाद पूरे हरिणाया में सफाई महां अभियान चलाया गया वहीं डबवाली शहर व अन्य गांवों की साध-संगत ने सफाई महां अभियान पूरे जोरों शोरों से चलाया जिसमें हजारों की संख्या में साध-संगत ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर डबवाली मंडी को साफ किया। सफाई महां अभियान में नगर परिषद् का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:– सोनीपत को मिला स्वच्छता का तोहफा, लोग बोले वाह क्या बात है

सफाई महां अभियान की शुरूआत नगर परिषद् डबवाली के चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा व वाईस चेयरमैन अमन बांसल ने की झाडू लगाकर की। इसके इलावा इनैलो नेता संदीप चौधरी, पूर्व पार्षद विनोद बांसल, पार्षद प्रतिनिधि शाम लाल कुक्कड़, भाजपा नेता विजय वधवा, नगर पार्षद दीपक बाबा, विषणु पूर्ण सरपंच गंगा वाले, इनैलो नेता डा. संदीप गर्ग, भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, जजपा जिला अध्यक्ष सरबजीत मसीतां, पूर्व बैंक अधिकारी परमजीत कौचर, समाजसेवी प्रवीण सोनी, पार्षद अमर नाथ बागड़ी ने भी विशेष तौर शिरकत कर पूजनीय गुरू जी द्वारा शुरू किया सफाई महां अभियान व चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यां की प्रशंसा की।

जानकारी देते 45 मैंबर हरियाणा बहन रूपा इन्सां व बहन शीला इन्सां, ब्लॉक भंगीदास जतिन्द्र वीर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिमेवार भारत भूषण इन्सां ने बताया कि आज सुबह जब ही पूजनीय गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सफाई महां अभियान की शुरूआत की उसके बाद डबवाली की साध-संगत में भी डबवाली को पूरा साफ व चका-चौंध करने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि डबवाली मंडी के गोल बाजार, सबजी मंडी, बठिंडा रोड़, रेलवे स्टेशन रोड़, कलौनी रोड़, चौटाला रोड़, नई अनाज मंडी, क्लब ऐरिया, मेन बाजार, मलोट रोड़, सरसा रोड़, बठिंडा रोड़ के इलावा ओर भी अन्य जगहों पर साध-संगत ने सफाई महां-अभियान में हिस्सा लेकर सफाई की।

इस अवसर पर गोबिंद इन्सां, गिरधर इन्सां, जगसीर इन्सां, शौ नारायण इन्सां, राम इन्सां, पम्मा इन्सां, बोबी इन्सां सारे 15 मैंबर, प्यारे लाल इन्सां, भंगीदास चमकौर सिंह इन्सां, वेक कालड़ा इन्सां, सत भूषण इन्सां, गमदूर नंबरबार मसीतां, पूर्व सरपंत मसीतां मनजीत सिह, बहनें कान्ता इन्सांराधा इन्सां, नीता इन्सां, वीना इन्सां, सपना इन्सां, बलजिन्द्र इन्सां, सिलकी इन्सां, प्रवीण इन्सां, वीना इन्सां उपस्थित थे।

सफाई अभियान के दौरान साध-संगत ने निकाला लगभग 90 टन कूड़ा : कमल सिंह

नगर परिषद् के अतिरिक्त सैनेटरी इंंस्पैक्टर कमल सिंह ने बताया कि आज सफाई अभियान में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के साथ नगर परिषद् के कर्मचारियों ने भी पूरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि कूड़ा उठाने के लिए 15 टाटा ऐस टैंपू, 30 हाथ रेहड़ी, 1 जेसीबी व 2 टरैक्टर व 66 के लगभग कर्मचारी, 2 दोरोगा ने भी सफाई अभ्यिान में अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि आज साध-संगत ने पूरे शहर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को भयानक बिमारियों से बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि आज साध-संगत ने एक सौ के लभगग टाटा ऐस, बीस टरालियां व साठ हाथ रेहड़ी के लगभग कूड़ा निकाला। उन्होंने बताया कि आज साध-संगत ने सफाई कर लगभग 90 टन कूड़ा निकाला। मैं डेरा सच्चा सौदा मंडी डबवाली की साध-संगत के इस कार्य की प्रशंसा करता हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।