सोनीपत को मिला स्वच्छता का तोहफा, लोग बोले वाह क्या बात है

सानीपत (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की और से आज हरियाणा के सभी जिलों के ब्लॉको में सफाई महा अभियान चलाया गया जिस की शुरूआत सोनीपत की साध संगत ने सोनीपत शहर के मुख़्य ताऊ देवीलाल चौक से की इस सफाई अभियान की शुरूवात सोनीपत के हरियाणा बीजेपी के परवक्ता राजीव जैन, निगम पार्षद वार्ड 1 से  हरी प्रकाश सैनी, निगम पार्षद वार्ड -5 से मुकेश सैनी और निगम पार्षद वार्ड 3 से सुुरेंदर मैदान जी ने अपने कर कमलो दवारा झाड़ू लगाकर किया।

यह भी पढ़ें:– कुछ ही घंटों में रतिया हुआ चकाचक

इस कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से पूज्य गुरु जी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान ने बरनावा आश्रम से स्वय झाड़ू लगाकर किया और सभी साध संगत को ऑनलाइन माध्यम से ही सेवा के लिया प्रेरित किया! सोनीपत की साध संगत ने शहर के हर चौक और कालोनियों की साफ सफाई की! इसी प्रोगाम में आॅनलाइन माध्यम से राजीव जैन, मोहन लाल बड़ोली, मुकेश सैनी जी ने पूज्य गुरु जी से इस सफाई अभियान के दौरान बात की और पूज्य गुरूजी का को सफाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया।

आपको बता दे डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के 148 कार्य कर रहा है जिसमे सफाई अभियान, मरणोपरांत आंखें व् शरीर दान, गरीब बच्चों को पढ़ाना , गरीब लड़की की शादी करवाना, बीमार इलाज करवाना, खून दान करना, जीते जी गुर्दा दान, गरीबो के मकान बनाना और वेश्यावर्ती में पड़ी लड़कियों को वेश्यावर्ती से निकाल उनकी शादी करवाना, नशों के खिलाफ अभियान चलाना और लोगो को जागरूक करना आदि शामिल है! इस सफाई अभियान के दौरान ब्लॉक समिति के सेवादार जय नारायण इन्सां, संजय इन्सां, रोहताश इन्सां, सोमपाल इन्सां, मोंटी इन्सां, सुरेंदर इन्सां,आनंद इन्सां और बहिन कविता इन्सां, कश्मीरी इन्सां इत्यादि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।