हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रेवाड़ी में एक युवक ने अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिए शादी के मौके पर दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाने के लिए गांव मंदौला पहुंचा। गांव में हेलिकॉप्टर पहुंचते ही देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद निवासी राम कंवार पटवारी का बेटा दीकेश खुद का बिजनेस करता है। उसकी शादी पास के ही गांव मंदौला में एकता के साथ तय हुई थी। दूल्हे दीकेश का दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लाने का सपना था। इसी के तहत वह वीरवार को हेलिकॉप्टर में दुल्हन लाने गांव मंदौला पहुंचा। दोनों गांवों के बीच की दूरी 9 किमी. है। हेलिकॉप्टर आने-जाने के लिए 2 घंटे में 18 किमी. उड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here