समय पर जांच से कैंसर का इलाज संभव: डॉ. नागरा

स्वास्थ्य केन्द्र कौली में करवाया विश्व कैंसर दिवस संबंधी जागरूकता सैमीनार

पटियाला। (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई) प्रारंभिक स्वास्थ्य केन्द्र कौली मे ंसीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह नागरा के नेतृत्व में विश्व कैंसर दिवस संबंधी जागरूकता सैमीनार व लक्षणों पर आधारित प्रारंभिक जांच करने के लिए कैंप लगाया गया। इस मौके एसएमओ डॉ. गुरप्रीत सिंह नागरा ने बताया कि कैंसर की बीमारी की जांच अगर समय पर हो जाए तो उसका इलाज सही समय पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हैल्थ वैलनैस सैंटरों में तैनात कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारियों द्वारा कैंसर प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जरूरी इलाज मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को संतुलित भोजन, रोजाना कसरत करने व तम्बाकू, शराब से परहेज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– विद्यार्थी भारतीय सेना में सेवाएं देने में आएं आगे: कोहली

मेडिकल अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद व डॉ. रवनीत कौर ने कैंसर की बीमारी के लक्षणों संबंधी जानकारी दी। ब्लॉक एक्सटैशन एजूकेटर सरबजीत सिंह सैनी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों व सूचीबद्ध अस्पतालों में कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए सीएम पंजाब कैंसर राहत कोष स्कीम के तहत डेढ लाख तक का नगदी रहित मुफ्त इलाज किया जाता है। इसके अलावा सरबत्त स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मल्टी-स्पैशलिस्ट अस्पतालों में कैंसर मरीजों को नकदी रहित मुफ्त इलाज मुहैया करवाने के लिए मददगार साबित हो रही है। उन्होंने उपस्थितजनों को उपरोक्त जानकारी दूसरों से शेयर करने की अपील की। इस मौके एलएचवी पूनम वालिया, एएनएम परमजीत कौर, आशा वर्कर, इलाज करवाने आए मरीजों सहित समूह स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

सीएचसी दोदा में लगाया कैंसर जागरूकता कैंप

दोदा। स्वास्थ्य विभाग बठिंडा द्वारा सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब डॉ. रंजू सिंगला के नेतृत्व में सीएचसी दोदा में क्लोज द् दि केयर गैप थीम द्वारा विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस मौके एसएमओ डॉ. दीपक राए के नेतृत्व में डॉ. रौबिन, सपपाल सिंह, चरनजीत सिंह, गुरप्रीत कौर, कांता रानी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिरकत की गई। डॉ. रौबिन ने ओपीडी में उपस्थितजनों व आशा वर्करों को कहा कि बदल रही जीवनशैली व व हमारे प्रतिदिन के खाने-पीने के जीवन स्टाईल में बदलाव आने से कैंसर जैसी बीमारियों में विस्तार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं में अधिकतर छाती, बच्चेदानी का कैंसर व पुरूषों में मुंह के कैंसर होने की संभावनाएं रहती हैं। चरनजीत सिंह ने कहा कि 30 साल की आयु के बाद मेडिकल जांच करवाते करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम पंजाब कैंसर राहत कोश स्कीम पंजाब राज्य के वह निवासी जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं, को 1.50 लाख रूपये तक के इलाज के लिए सहायता दी जाती है व आयुष्मान भारत सरबत्त स्वास्थ्य बीमा अधीन कैंसर का इलाज भी मुफ्त करवाया जा सकता है। इस मौके प्रारंभिक स्वास्थ्य केन्द्र का समूह स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here