विद्यार्थी भारतीय सेना में सेवाएं देने में आएं आगे: कोहली

पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल-2023: हवाई जहाजों के मॉडलों के करतब बने आर्कषण का केन्द्र

  • सैसना-172 व पपिस्टरल वायरस की उडानों व जहाजों के मॉडल रहे दिलचस्प

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल-2023 के समारोहों की कड़ी के तहत यहां संगरूर रोड पर सिविल एवीएशन क्लब में विभिन्न हवाई जहाजों के मॉडलों के लूप, रोल, लो पास, नायफ एज व कई अन्य करतब दिखाए गए, जिन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा सैसना-172 व पपिसटरल वायरस जहाजों व पैरा ग्लायडिंग के दिखाए गए करतब आकर्षण का केन्द्र बने। इस समय मुख्य मेहमान के तौर पर पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली व विशेष मेहमान के तौर पर सीएम के मीडिया डायरैक्टर बलतेज पन्नू शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:– पाकिस्तानी रुपया में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट जारी

जबकि जिला योजना कमेटी के चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला, आई.जी. मुखविन्दर सिंह छीना, एसएसपी वरूण शर्मा व एडीसी (शहरी विकास) एडीसी गुरप्रीत सिंह थिन्द, पूर्व आईएएस शिवदुलार सिंह ढिल्लों, एसडीएम व नोडल अधिकारी चरनजीत सिंह भी मौजूद रहे। कोहली ने कहा कि पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल करवाने के लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह देश सेवा के लिए भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए आगे आएं, जिसके लिए सीएम मान के नेतृृत्व में पंजाब सरकार युवााओं को राह दिखाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। मीडिया डायरैक्टर बलतेज पन्नू ने कहा कि ऐसे उत्सवों से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं हैरीटेज फैस्टीवल हमारी अनमोल विरासत को दर्शाते हैं। इसी दौरान डीसी साक्षी साहनी ने इस समारोह की सफलता के लिए पटियाला एवीएशन क्लब, भारती सेना, एनसीसी व पटियाला एयरो मॉडलिंग सोसायटी द्वारा दिए सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

एयरो मॉडलिंग शो दौरान एवीएशन क्लब पटियाला के चीफ फ्लाइंग इंसट्रक्टर कैप्टन हरप्रीत सिंह व कैप्टन सिमर टिवाना ने सैसना-172 वीटी पीबीसी जहाज के करतब व एनसीसी के पपिस्टरल वायरस जहाज के पायलट ग्रुप कैप्टन राजेश शर्मा व एसके शर्मा ने विभिन्न करतब दिखाए। इसके अलावा पंजाब पैरा ग्लायडिंग एसो. के सुखचरन सिंह निक्का बराड़ व आकाशदीप सिंह ने पावर पैरा ग्लायडर द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया। जबकि एयरो मॉडलिंग क्लब पटियाला के प्रधान शिवराज सिंह डिम्पी घूमन ने एक्सट्रा-260 का मॉडल व उनके पौत्र वाईपीएस सकूल में 9वीं कक्षा के विद्यार्थी मनकरन सिंह ने हारबर प्लेन उड़ाया व जहाज का लूप, विंगओवर व रोल करके जहाज के मॉडल के करतब दिखाए।

विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के लिए करवाए इस समारोह में एनसीसी के कैडिटों ने मार्च पास्ट किया व स्कूलों के विद्यार्थियों व स्थानीयवासियों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर जहाजों के करतबों का आनंद उठाया। इस मौके आप नेता मेजर आरपीएस मल्होत्रा, करनल ग्रेवाल सहित सिविल व सेना के अधिकारी भी मौजूद थे। जबकि विद्यार्थियों के लिए एनसीसी, पंजाब स्टेट एयरोनॉटीकल इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब एयर क्राफ्ट मेनटेनैंस इंजीनियरिंग कॉलेज व डीबीईई द्वारा कैरियर काऊंसलिंग भी की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।