बेटे की पढ़ाई सहित सभी मांगों पर बनी सहमति
धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। जीन्द जिले के गाँव धमतान साहिब में बिजली निगम की छापेमारी से आहत व्यक्ति द्वारा आत्महत्या से उपजा गतिरोध मांगें माने जाने पर समाप्त हो गया। इसके बाद परिजन तथा ग्रामीण मृतक के शव का अंतिम सस्कार करने को राजी हो गए। 80 घंटों के बाद मृतक का अंतिम संस्कार होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। मामला पिछले चार दिनों से अधिकारियों के गले की फांस बना हुआ था।
क्या था मामला
गाँव धमतान साहिब में बिजली निगम की टीम ने गत 13 फरवरी को बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की थी। इसमें ग्रामीणों तथा बिजली निगम की टीम में टकराव हो गया था। बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर गढ़ी थाना पुलिस ने 15 लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गत 15 फरवरी को छापेमारी से आहत गांव धमतान के सुरेश ने रेलगाड़ी के आगे आत्महत्या कर ली। जिस पर रेलवे थाना पुलिस ने मृतक सुरेश के भाई की शिकायत पर बिजली निगम के एसडीओ समेत छह कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया था।
गिरफ्तारी तथा मांगों को लेकर नहीं हुआ था अतिम संस्कार
सुरेश द्वारा आत्महत्या के बाद ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी, ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खारिज करने, 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता, मृतक बच्चे व माता-पिता के खर्च तथा परिवार के सदस्य को नौकरी की मांग पर अड़ गए और मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। ग्रामीणों के समर्थन में धमतान तपा, बिनैण खाप समेत अन्य संगठन उतर आए। पिछले 80 घंटों से नरवाना-टोहाना तथा टोहाना-कैथल मार्ग को जाम कर धरना दिया जा रहा था।
रेलवे ट्रैक जाम करने का अल्टीमेटम दिया तो दौड़ा अमला
हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत का दौर भी जारी था। मांगों पर गतिरोध बना हुआ था। धरना स्थल से शनिवार दोपहर को रेलवे ट्रैक जाम का ऐलान कर दिया गया। जिस पर नरवाना के एसडीएम अनिल दून, डीएसपी जोगेंद्र सिंह धरना कमेटी से मिले, जिसमें धरना कमेटी की तरफ से बिनैण खाप के प्रधान नफे नैन के नेतृत्व में कमेटी ने अधिकारियों से बातचीत की। इसमें अधिकारियों द्वारा मागें माने जाने का आश्वासन दिए जाने पर शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए और धरने को समाप्त कर दिया गया।
बिजली कर्मियों को नसीहत
धरना कमेटी का अधिकारियों के साथ जो बातचीत हुई, उसका फैसला धरना स्थल पर सुनाया गया। जो मांगें मानी गई उनको पढ़ कर सुनाया गया। जिसमें बच्चे की पढ़ाई खर्च की व्यवस्था का जिक्र भी रहा। साथ ही बिजली निगम के कर्मियों को भी नसीहत दी की, जब मीटर बाहर लगे हैं, तो घरों में न घुसें या किसी जिम्मेवार व्यक्ति को लेकर जांच करें। बिनैण खाप के प्रधान नफे नैन ने कहा कि जो मांगें अधिकारियों के सामने कमेटी ने रखी थी, उन्हें मान लिया गया है, जिस पर शव का अतिम संस्कार कर दिया गया है और धरने को भी समाप्त कर दिया गया है।
सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई वार्ता, ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया
एसडीएम अनिल कुमार दून एवं खाप प्रतिनिधियों के बीच धमतान में हुई वार्ता के दौरान डीएसपी जोगिंदर सिंह, खाप पंचायत की तरफ से सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, रत्ना जैलदार खरल, कृष्ण नंबरदार धमतान, बलवान, डॉ. निशांत सिंह धमतान तथा डॉ. प्रीतम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के बाद जानकारी देते हुए एसडीएम अनिल कुमार दून ने बताया कि खाप प्रतिनिधियों एवं धरनारत पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ उनकी वार्ता सफल रही और दिवंगत सुरेश कुमार की आत्महत्या के बाद रोषस्वरूप दिया जा रहा धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है।
खाप प्रतिनिधियों की सभी जायज मांगों को यथासंभव पूरा करने का प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है, जिनमें स्व. सुरेश कुमार के नाबालिग बेटे की पढ़ाई की सुचारू व्यवस्था करवाने, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दिलाने तथा पुलिस द्वारा किए गए मामलों का नियमानुसार कार्रवाई के बाद निपटान करवाना भी शामिल है। सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा के बाद सभी खाप प्रतिनिधियों ने समझौते पर आपसी सहमति जताई और धरना समाप्त करने की घोषणा की है। धरना समाप्ति की घोषणा सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रवक्ता रघुवीर नैन ने विधिवत रूप से की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















